एक साल से शोभा की सुपारी बनी पेयजल टँकी, पाइप लाइन विस्तारीकरण का नही हुआ काम

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):, लोगो को स्वच्छ पेयजल पीने के लिए मिले, इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत हर घर नल से जल पहुँचेगा।लेकिन धरातल स्तर पर योजना के क्रियान्वयन को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी रुचि नही दिखा रहे है।जिस कारण जल जीवन मिशन अभियान का सपना साकार होता नही दिख रहा है।
ताजा मामला स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत धरवारा का सामने आया है।जहां एक साल से पेयजल टँकी शोभा की सुपारी बनी हुई है।ग्राम पंचायत अंतर्गत पाइप लाइन विस्तारीकरण न होने से योजना मूर्तरूप नही ले पा रही है।
न ही योजना को मूर्तरूप देने ठेकेदार व विभागीय अधिकारी रुचि दिखा रहे।

 

 

1 साल पहले हुआ था भूमिपूजन-

ग्राम पंचायत धरवारा के ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत राशि से नलजल योजना का कार्य होना था।जिसके लिए 7 अगस्त 2022 को भूमिपूजन किया गया था।
भूमिपूजन उपरांत पेयजल टँकी का निर्माण तो हो गया लेकिन पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य नही हुआ।
ग्राम पंचायत अंतर्गत 14 वार्ड है ,जिनकी कुल आबादी 4500 है।पेयजल टँकी बनने के बाद पाइप लाइन विस्तारीकरण के लिए पाइप भी आ गए है।लेकिन वार्डो मैं पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य नही किया गया।
विगत एक वर्ष से टँकी के पास से पाइप आकर रखे हुए है।
ग्राम पंचायत उपसरपंच अमित गर्ग व सरपंच प्रेम बाई कोल ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत नलजल योजना कार्य का ठेका नेल लिंक साफ्टवेयर कम्पनी भोपाल के द्वारा किया जा रहा है।नलजल योजना कार्य की धीमी प्रगति व कार्य को लेकर बरती जा लेटलतीफी को लेकर कई बार शिकायत विभागीय अधिकारियों से की जा चुकी है।लेकिन विभागीय अधिकारी कोई रुचि ही कार्य को लेकर नही दिखा रहे है।जिससे केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण अभियान को ठेकेदार पलीता लगा रहे है।

इनका कहना है- विकल्प पटेल एसडीओ पीएचई विभाग स्लीमनाबाद

ग्राम पंचायत धरवारा मैं जल जीवन मिशन अभियान के तहत नलजल योजना कार्य का जिम्मा जिस ठेकेदार को मिला था उसके द्वारा कार्य मैं लाफ़रवाही बरती जा रही थी जिसको लेकर कलेक्टर के संज्ञान मैं यह मामला था।
गत दिवस कलेक्टर के द्वारा समीक्षा मैं ठेकेदार को सख्त हिदायत भी दी गई है जिसके बाद ठेकेदार ने कार्य जल्द शुरू करने को कहा है।यदि जल्द कार्य शुरू नही किया जाता है तो फिर ठेकेदार के खिलाफ कारवाई प्रस्तावित की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें