
खूखार आंतकवादियो को बिरियानी और संत के साथ सौतेला व्योहार ,अश्वनी उपाध्याय अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट
Why step-motherly treatment with Saint Asharam Bapu?:खूखार आंतकवादियो को बिरियानी खिलाई जाती है और संत आशाराम बापू के साथ सौतेला व्योहार किया जा रहा है,ये बात सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने ट्वीटर एक्स के माध्यम से अपना एक वीडियो जारी करते हुए संत आशाराम बापू समर्थन ये बात में कही है,वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के दिग्गजों को टैग करते हुए ट्वीट किया।
देशभर में सौपे जा रहे ज्ञापन
देखा जाये तो संत आसाराम बापू के बिगड़ते स्वास्थ और उम्र को देखते हुए देशभर में फैले उनके समर्थकों और साधु संतों द्वारा आयुर्वेदिक ईलाज सहित संत आशाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर जगह -जगह पर ज्ञापन और धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं,
आतंकवादियों को बिरयानी मिल सकती है लेकिन आशाराम बापूजी को घरेलू उपचार नहीं मिलेगा ।
आतंकवादियों को बिरयानी मिल सकती है लेकिन आशाराम को घरेलू उपचार नहीं मिलेगा pic.twitter.com/HOtcGtVec6
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) February 29, 2024
*लखनऊ के बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के दिग्गजों को टैग करते हुए ट्वीट किया।*
लखनऊ स्थित आवास पर भारी संख्या में आसाराम बापू जी के समर्थकों द्वारा उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उपयुक्त स्थान पर भेजने हेतु उनकी रिहाई के लिए ज्ञापन दिया गया।@narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @myogiadityanath @idharampalsingh @pmoindia @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/Qwsx2DV4ST
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) February 28, 2024
एक दिन की पेरोल भी नहीं
उन्होंने शोशल मीडिया x में वीडियो जारी करते हुए कहा है की जेल में बंद खूखार आंतकवादियो को बिरियानी खाने की , इबादत करने की उनकी पसंद का कपड़ा पहनने की मानवता के आधार पर छूट है कई बार यह भी देखने मे आया है कि बड़े बड़े भूमाफिया जिनको सजा हो चुकी है उनके शादी विवाह में जाने की , माता पिता से मिलने की यहां तक बच्चा पैदा करने के लिए पेरोल मिलती हैं वही सन्त आशाराम जी बापू जिनको एक दिन की भी जमानत नही दी गई नाही पेरोल दी गई । बड़े बड़े पॉलिटिशियन जैसे लालू यादव जिनको बढ़िया इलाज के लिए शादी विवाह के लिए पेरोल दी गई पर आशाराम जी बापू के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यो ? अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय सुप्रीम कोर्ट
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।