अनजान व्यक्ति को शेयर न करें ओटीपी,निजी जानकारी साझा करने से बचें




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मै साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति सजग करने के लिए एक दिवसीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्र -छात्राओं को साइबर अपराध की जानकारी देकर उनको बचाव के तरीके बताए गए।
डॉ सत्येंद्र सोनी ने छात्र -छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया, ताकि वे किसी भी साइबर क्राइम का शिकार न हो।उन्होंने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।किसी अनजान के साथ आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा नहीं करें।
इन दिनों मोबाइल पर अनेक प्रकार के मैसेज आते हैं, जिनको क्लिक करते ही आपका सारा डाटा साइबर अपराधियों के पास चला जाता है और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि एसएमएस व वाट्सअप के माध्यम से आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें।फोन, ईमेल, एसएमएस या वाट्सअप पर आए नाैकरी, लाटरी जैसे विज्ञापनों पर विश्वास न करें।एटीएम से पैसे निकालते या जमा करते समय किसी भी अंजान व्यक्ति की सहायता न लें। अपने एटीएम पिन को समय समय पर बदलते रहें।फोन और एप को हमेशा नए वर्जन के साथ अपडेट रखें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूरत से ज्यादा निजी जानकारियां शेयर न करें। वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल आपके बैंक खाते से रुपये चुराने के लिए किया जा सकता है,इसलिए उसे किसी अन्य से साझा करने से बचे।अगर किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होता है,या फिर कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं।
डॉ भरत तिवारी ने सामाजिक सुरक्षा के विषय,डॉ बालेंदु सिंह ने पर्यावरणीय सुरक्षा व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हो रही डिजिटल अरेस्ट के विषय ओर डॉ शैलेंद्र सिंह जाट ने तकनीकी अपराध के विषय मै अपने विचार व्यक्त किए!
इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रीत नेगी, डॉ अनिल शाक्य, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा, डॉ भारती यादव, अशोक पटेल सहित महाविद्यालय स्टॉप व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!















































