दिन-रात बज रहे डीजे,चल रही बोर्ड परीक्षा एकाग्रता हो रही भंग,जिम्मेदार अधिकारी पालन कराने नही दे रहे ध्यान
स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ):, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वी 12 वी की परीक्षा वर्तमान मैं चल रही है।साथ ही आगे 5 वी,8वी,9वी व 11 वी की भी परीक्षा भी शुरू होने वाली है।
ऐसे में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थीयो के अलावा अन्य कक्षाओ के विद्यार्थी विभिन्न विषयों में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। शिक्षकों के मार्गदर्शन में कमजोर रह गए विषयों की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वही दूसरी ओर शादी विवाह सहित मांगलिक कार्यक्रमों का भी दौर चल रहा है ।जिनपर डीजे सहित कई प्रकार के साउंड सिस्टम उनकी पढ़ाई में व्यवधान डाल रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रशासन निर्धारित ध्वनि पर डीजे सिस्टम चलाने की अनुमति तो दे देता है,लेकिन उस अनुमति के पीछे अधिक ध्वनि पर शोरगुल किया जा रहा है।
साथ ही बहुत से कार्यक्रमों मैं बिना अनुमति के भी धड़ल्ले से डीजे सिस्टम चलता है।
विशेषज्ञों की मानें तो कमजोर माने जाने वाले विषयों की इन दिनों पढ़ाई बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस समय विद्यार्थी अभ्यास करते समय कमजोर रह गए विषयों को काफी एकाग्रता से पढ़ता है, लेकिन इन दिनों शादी विवाह व मांगलिक कार्यक्रमों की भरमार बहोरीबंद व स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मैं देखने को मिल रही है।जिस कारण दिन-रात डीजे बज रहे है।
बज रहे लाउडस्पीकरों की तीव्रता पर रोक नहीं होने से एकाग्रता भंग हो रही है।
यह समय बेहद महत्वपूर्ण-
बहोरीबन्द विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया ने बताया कि परीक्षा के दृष्टिकोण से ये समय बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन दिनों में विद्यार्थी अपने विषयों को और मजबूत कर सकता है। परीक्षा के दौरान सिर्फ उसे आगामी विषय पर ध्यान देना होगा, लेकिन परीक्षा के दो दिन पहले तक विद्यार्थी दूसरे विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी कर सकता है। यह तैयारी उसे परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से बचाती है। पूरे साल भर की पढ़ाई का सार इन एक सप्ताह के समय में पढ़ा जा सकता है। इन दिनों घर एवं आसपास ऐसा माहौल होना चाहिए, जिससे विद्यार्थी मानसिक तनाव से बचें।
वही विद्यार्थियों के द्वारा भी यह कहा जा रहा है कि डीजे -साउंड सिस्टम बजे इसके लिए रात्रि का समय निर्धारित हो व कम ध्वनि पर बजे।जिससे अद्यययन कार्य प्रभावित न हो।
इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम
बोर्ड की परीक्षा चल रही,साथ ही आगामी दिनों मैं अन्य कक्षाओ की भी परीक्षा शुरू होंगी।
विकासखंड क्षेत्र मैं
डीजे, साउंड सिस्टम को अधिक तेज ध्वनि पर न बजे इसके लिए निरीक्षण किया जाएगा।जहां कही भी ध्वनि विस्तारक अधिनियम की अवहेलना मिलेगी कारवाई की जाएगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।