3 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पढ़ाई करने जाने विवश दिव्यांग बालिका
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : दिव्यांग जनों के लिए सरकार द्वारा अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है!लेकिन धरातल पर उनकी स्थिति कुछ ओर है!जिस कारण दिव्यांगो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है!ताज़ा मामला बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पथराड़ी पिपरिया का सामने आया है!जहाँ ग्राम हिनौती की दिव्यांग बालिका प्रतिमा यादव जो पथराड़ी पिपरिया स्कूल मे कक्षा आठवीं पढ़ती है!प्रतिमा यादव दाये पैर से दिव्यांग है!प्रतिदिन ग्राम हिनौती से पथराड़ी पिपरिया 3 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर स्कूल पढ़ाई करने जाती है!
रास्ते मे कोई मिल गया जो सहानुभूति दिखाकर अपने वाहनों मे बिठाकर ले आया तों ठीक नहीं आराम आराम से हीटते हुए आती व जाती है!इस दिव्यांग बालिका को कृत्रिम उपकरण प्रदान करवाने अभी तक न तों जनप्रतिनिधियों ने न ही अधिकारियो ने कोई दिलचस्पी दिखाई!जिससे दिव्यांग बालिका मजबूरी वश अपनी पढ़ाई करने पैदल ही स्कूल आती है व स्कूल से घर जाती है!
सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल
बुधवार को जब दिव्यांग बालिका स्कूल से अपने घर हिनौती मार्ग से पैदल जा रही थी तों उसकी स्थिति पथराड़ी पिपरिया के पूर्व सरपंच गोविंद पटेल ने देखी!जिन्होंने दिव्यांग बालिका के पास जा उसकी जानकारी ली ओर इसकी उस स्थिति का वीडियो बनाकर दिव्यांग बालिका को कुछ मदद मिल सके जिससे वह अपना आवागमन सुलभ तरीके से कर सके इसके लिए वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ!वहीं इस संबंध मे ग्राम हिनौती सरपंच रामपाल यादव ने बताया कि गाँव कि दिव्यांग बालिका को बैटरी चलित ट्राई साईकिल मिल जाये इसके लिए जनपद सीईओ व विधायक के समक्ष बालिका को लाकर आप बीती स्थिति दिखाई गई!आश्वासन मिला कि जल्द ही बालिका को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्रदान की जाएगी लेकिन अभी तक ट्राईसाईकिल नहीं मिल पाई है!
इनका कहना है – राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद
ग्राम हिनौती की दिव्यांग बालिका जो पथराड़ी पिपरिया सरकारी स्कूल मे आठवीं कक्षा पढ़ती है जो तीन किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल पढ़ने आती है!
लेकिन दाये पैर से दिव्यांग होने के कारण आने जाने मे समस्या होती है उसका मामला संज्ञान मे आया है!
दिव्यांग बालिका को आने जाने जरूरी संसाधन की उपलब्धता हो सके इसके लिए जरूरी प्रयास किये जायेंगे!