जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद की कार्यप्रणाली विवादास्पद,जनपद क्षेत्र मे कामकाज हो रहे प्रभावित

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद – जनपद पंचायत बहोरीबंद मे मची घमासान थमने का नाम नहीं लें रही है!सेवानिवृत सहायक लेखापाल की सेवावृद्धि को लेकर उठा मामला अब बहुत ज्यादा तूल पकड़ लिया है!कभी जनपद अध्यक्ष तो कभी सेवानिवृत सहायक लेखापाल एक दूसरे की शिकायत कर रहे है!अब जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल के खिलाफ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहित कुछ जनपद सदस्य विरोध मे उतर आये है!
शनिवार को जनपद उपाध्यक्ष सोनम चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी सहित जनपद सदस्य प्रवीण कुमार यादव,रोहित सिंह,सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,रमेश लोधी, सोम शेखर तिवारी ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत सौंप जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद को पद से पृथक करने की मांग की!
सौंपी गईं शिकायत के माध्यम से बताया गया कि जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल की कार्यप्रणाली विवादास्पद है!
इन पर आये दिन भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे है!
यें अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन भी नहीं कर रहे है!
जिससे जनपद क्षेत्र का विकास भी अवरुद्ध हो रहा है!
इसलिए जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद को पद से पृथक करें!
जनपद अध्यक्ष पूर्व मे भी अपने ही कार्यालय के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता पूर्ण व्यवहार के कारण कार्यालय बंद रहा!जनपद पंचायत मे 15 वां वित्त आयोग की कार्ययोजना वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 की अभी तक पूर्ण नहीं हुई!दिनांक 13 नवंबर 2024 को सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें वर्ष 2024-25 की 15 वां वित्त आयोग की कार्ययोजना पर चर्चा की जानी थी, लेकिन जनपद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली के कारण अधिकांश जनपद सदस्य अनुपस्थित रहे!जिससे कोरम के अभाव मे बैठक स्थगित की गईं!जनपद अध्यक्ष के पक्षपात युक्त हस्तक्षेप के कारण मत्स्यपालन हेतु शासकीय तालाबों के पट्टे आज दिनांक तक जारी नहीं हो पाए!जिससे मछुआ समूह एवं जनपद पंचायत दोनों को आर्थिक हानि हो रही है!
इस संबंध मे पूर्व मे मछुआ समूह के द्वारा जनपद अध्यक्ष पर पट्टे के बदले पैसो की मांग किये जाने का आरोप भी लग चुका है!सेवानिवृत सहायक लेखापाल की सेवावृद्धि जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक 14 जून 2023 के पारित प्रस्ताव क्रमांक 14 के आधार पर जबलपुर संभागायुक्त के आदेश 4 मार्च 2024 द्वारा की गईं!
जबकि जनपद अध्यक्ष अब इस बात से मुकर रहे है जो गलत है!पूर्व मे जनपद अध्यक्ष  के द्वारा शासकीय कार्य मे व्यवधान एवं डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टॉफ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया!वन परिक्षेत्र अधिकारी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई!
बहोरीबंद नवीन बस स्टेंड के संचालन कर्ता शिवम पिता संत कुमार गुप्ता द्वारा जनपद अध्यक्ष के विरुद्ध लिखित शिकायत पत्र मे अध्यक्ष द्वारा आगामी 3 वर्षो के लिए बस स्टेंड का संचालन किये जाने के परिप्रेक्ष्य मे  2 लाख रूपये की रिश्वत की मांग की बात कही!पूर्व मे भी प्रह्लाद बर्मन अध्यक्ष मछुआ सहकारी समिति छपरी /कूड़ा द्वारा 18 मई 2023 को जनपद अध्यक्ष व कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष के पति उत्तम पटेल द्वारा 7 लाख रूपये की गईं जिसकी शिकायत भी जिला पंचायत सीईओ को की गईं!जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से जनपद सदस्य भी परेशान है!इसलिए पंचायत राज अधिनियम 1993 की विहित धारा मे कार्यवाही करते हुएपद से पृथक करने की कार्यवाही करें!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें