कुंडम जनपद पंचायत के विभिन्न कार्यों का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण.
जबलपुर,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत ने आज गुरुवार को जनपद पंचायत कुण्डम की ग्राम पंचायत तिलसानी के ग्राम घुघरी, ग्राम पंचायत जुझारी के ग्राम विशनपुरा, ग्राम पंचायत फिफरी के ग्राम पिपरिया, ग्राम पंचायत लहसर के ग्राम के ग्राम नारायणपुर एवं ग्राम पंचायत बघराजी में परमाकल्चर, वृक्षारोपण कार्य, नवीन तालाब, खेत तालाब, अमृत सरोवर आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत कुण्डम, उपयंत्री एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।