नशे से दूरी है जरूरी अभियान पर तेवरी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट जागरूकता कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :जिला पुलिस प्रशासन कटनी द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त अभियान चला कर नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए पोस्टर निर्माण,निबंध, रंगोली,नुक्कड़ नाटक,मिनी मैराथन दौड़, वाहन रैली के माध्यम से नशे की लत को छोड़ने की मुहिम चलाई गई!शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने भी उत्कृष्ट जागरूकता का संदेश दिया गया!जिसमें नशा से दूरी है जरूरी अभियान के समापन कार्यक्रम मे कलेक्टर दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, स्लीमनाबाद टीआई अखिलेश दाहिया के द्वारा शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी के विद्यार्थियों को व विद्यालय के शिक्षक महेंद्र सिंह का सम्मान किया गया!
कटनी ऑडिटोरियम में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुशवाहा, द्वितीय लक्ष्मी नामदेव, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णा कुशवाहा,श्रेजल यादव, तृतीय मनीषा जायसवाल, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी चक्रवर्ती, द्वितीय लक्ष्मी नामदेव, तृतीय संध्या चक्रवर्ती को सहभागिता कराकर सम्मानित किया गया।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभियान के तहत की गईं गतिविधियों की जानकारी देते बताया कि जिले में स्कूल,कॉलेज,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड सहित 255 स्थलों पर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस सफलता पर विद्यालय प्राचार्य मनोज हल्दकार एवं समस्त स्टॉफ ने सभी छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।

 


इस ख़बर को शेयर करें