खितौला के झोलाछाप ढाली की चीरफाड़ की दुकान सील

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :मरीजों का एलोपैथी पद्धति से इलाज करने के साथ अंडकोश ,बवासीर और भगंदर जैसे गम्भीर रोगों के इलाज का दावा करने वाले खितौला के झोलाछाप डॉक्टर बी के ढाली की दुकान को आज  स्वास्थ विभाग की टीम ने सील कर दिया है।गौरतलब है की विगत दिवस स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारकर जांच की तो ढाली के पास न तो डिग्री की ढाल मिली थी न ही रजिस्ट्रेशन का कवच,उसके बाद भी  ढाली धड़ल्ले से एलोपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज कर रहा था।इतना ही नहीं ढाली न सिर्फ एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहा था बल्कि अंडकोश और बवासीर जैसे गम्भीर रोगों का चीड़फाड़ कर इलाज करता था ,जांच के दौरान बी के ढाली के पास एलोपैथी पद्धति की डिग्री नहीं मिली न ही क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन मिला था,एलोपैथी की डिग्री न होने के बाद भी एलोपैथी पद्धति से इलाज कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले बी के ढाली कि अवैध क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

ढाली की क्लिनिक में लगा स्वास्थ विभाग का ताला 

सिहोरा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्शिया खान आज दोपहर के समय स्वास्थ विभाग की टीम के साथ खितौला फाटक के पास स्तिथ  बी के ढाली की अवैध क्लिनिक पहुँचीं  जहां पर बी के ढाली बिना डिग्री के एलोपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज करते पाया गया,उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने ढाली की अवैध क्लिनिक को सील करने की कार्यवाही की है।

ये रहे उपस्थित 

वहीं कार्यवाही के दौरान मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्शिया खान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील लटियार, बीसीएम वीरेन्द्र मेहरा, सेक्टर सुपरवाइजर विनोद कोरी , आशा सुपरवाइजर रश्मि लोधी उपस्थित रहे,मलेरिया निरीक्षक  अजय मिश्रा, एएनएम रजनी राव, सुपरवाइजर रश्मि लोधी, आशा कार्यकर्ता श्रीमति शबाना बी उपस्थित रहीं।


इस ख़बर को शेयर करें