संत श्री आशारामजी बापू के शिष्यों ने की कांवडियों के पैरों की मालिश

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार, सबकी खुशहाली की कामना को लेकर विगत 23 वर्षों से भीमपुर के घोघरा घाट से मां ताप्ती का जल कांवड़ में लेकर श्री तपश्री क्लब चिचोली द्वारा हर वर्ष पैदल कांवड़ यात्रा आयोजित की जाती है। इस जल से छोटा महादेव (भोपाली) पहुंचकर शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है यात्रा में कई किलोमीटर से पैदल चल रहे कांवडियों का खेड़ी, देवगांव, भडूस होते हुए बैतूल पहुंचे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा बताया गया कि श्री राधाकृष्ण धर्मशाला गंज में अग्रवाल समाज व व्यापारियों द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा, फलाहार आदि से स्वागत किया गया। जिसके बाद जैन दादावाड़ी पहुंचने पर पूर्व विधायक निलय डागा एवं परिवार द्वारा कांवडिय़ों के भोजन व रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। यहीं पर श्री योग वेदांत सेवा समिति व युवा सेवा संघ बैतूल के साधकों द्वारा पूज्य बापूजी की सत्प्रेरणा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सभी कांवडियों के पैरों पर लगी चोट की मरहम पट्टी कर चिकित्सा की गई व मालिश तेल द्वारा चरण चंपी कर उन्हें निशुल्क दवाईयां, मलहम वितरित किया। रविवार संत श्री आशारामजी बापू का प्रेरणादायक सत्साहित्य भेंट करके छोटा महादेव भोपाली के लिए रवाना किया गया। श्री मदान ने बताया कि मरहम पट्टी की चिकित्सा व पैरों की मालिश से कांवडियों की थकान दूर हुई और तपश्री क्लब चिचोली के अध्यक्ष विजय राठौर, पप्पू राठौर एवं देवीराम जी सहित सभी कांवडिय़ों ने खुश होकर समिति के द्वारा हर वर्ष नि:स्वार्थ भाव से की जा रही सेवा की सराहना की और समिति को लक्ष्मीतरु का पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया। कांवडिय़ों के सेवाकार्य में समिति के संरक्षक राजेश मदान के साथ डॉ.राजकुमार मालवीय, राजीव झा, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, मोहन मदान, रविकांत आर्य, प्रखर आर्य सहित अन्य साधकों का सराहनीय योगदान रहा।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें