गुरु के द्वार शिष्यों का उमड़ा सैलाब, गुरु की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: गुरु पूजन का पर्व गुरु पूर्णिमा स्लीमनाबाद तहसील मैं गुरुवार को आस्था और उल्लास के साथ मनाई गईं!शिष्यगण श्रद्धा से शीश झुकाने के लिए रिमझिम बारिश के बीच गुरु के द्वार पर पहुँचकर गुरु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
प्रभु कृपा सदन धाम मैं हुआ आयोजन
समीपस्थ ग्राम भेड़ा स्थित प्रभु कृपा सदन धाम मैं गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरु पंडित रमाकांत पौराणिक के दर्शनार्थ व गुरु की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त करने दिनभर शिष्यों की कतार लगी रही है।साथ ही भजन संकीर्तन भी चला और प्रसाद वितरण किया गया।प्रभु कृपा सदन धाम मैं दूरदराज से शिष्य सपरिवार भी गुरु वंदना के लिए पहुँचे।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी,पूर्व कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष गुमान सिंह,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,रवि दुबे,ब्रजेश दुबे, गणेश तिवारी, आदित्य दुबे, अनंतराम प्यासी,बी के दुबे, सुनील गुप्ता,लकी अग्रहरी,चंद्रशेखर अग्रहरी, अनुराग मिश्रा, ऋषभ त्रिपाठी, सविनय तिवारी, सहित बड़ी संख्या मैं जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँचकर गुरु रमाकांत पौराणिक से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हरिदास आश्रम स्थल से हुआ फेसबुक प्रसारण
स्लीमनाबाद स्थित हरिदास आश्रम स्थल से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूर्णिमा की महत्वत्ता पर डॉ दिलीप त्रिपाठी के द्वारा प्रकाश डाला गया।जिसका फेसबुक पर प्रसारणभी किया गया।बतलाया गया कि इसी दिन आषाढ़ पूर्णिमा पर ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। इनके जन्म दिन के उपलक्ष्य पर ही सदियों से गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन की परंपरा चली आ रही है। इस वजह से इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। वही ग्राम कोहका स्थित हरिदास ब्रजधाम मन्दिर मैं भंडारे का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया ।वही जगदीश धाम खिरहनी मैं भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर भी विविध आयोजन आयोजित किये गए।साथ ही लघु वृंदावन धाम बांधा इमलाज मे भी महाआरती आयोजन हुआ!
इसके अलावा संत ब्रह्मानंद दास जी महाराज के आश्रम पहुंचकर जनप्रतिनिधियों सहित शिष्यों ने पहुंचकर गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया!साथ ही आश्रम मे प्रसाद ग्रहण किया!