धनंजय सिंह भदौरिया ने संभाला जबलपुर संभाग के आयुक्त का पदभार




जबलपुर: धनंजय सिंह भदौरिया ने आज जबलपुर संभाग के आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। श्री भदौरिया 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और इससे पहले वे भोपाल में आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास और मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक के रूप में कार्य कर रहे थे।श्री भदौरिया पूर्व में कलेक्टर के पद पर पन्ना, श्योपुर और नर्मदापुरम जिले में पदस्थ रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त श्री भदौरिया हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।















































