देववाणी संस्कृत को जनवाणी के रूप मे किया जायेगा स्थापित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -देववाणी संस्कृत को जनवाणी के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्कृत भारती के महाकौशल प्रांत का दो दिवसीय प्रान्त सम्मेलन 4 व 5 जनवरी 2025 को जबलपुर ग्वारीघाट मे आयोजित किया जायेगा!उक्त बातें संस्कृत भारती के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप त्रिपाठी ने स्लीमनाबाद मे आयोजित प्रेसवार्ता मे कही!जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप त्रिपाठी ने कहा कि संस्कृत भारती एक विश्वव्यापी संगठन है जो 1981से संस्कृत भाषा के पुनरुज्वन एवं पुनरुत्थान के कार्य मे सतत निरत है!संस्कृत भारती संस्कृत भाषा मे निहित ज्ञान भंडार के संरक्षण,संवर्धन, विकास ओर प्रचार का कार्य कर रही है!
संस्कृत भारती निष्ठावान ओर समर्पित कार्यकर्ताओ का संगठन है!संस्कृत भारती ने अपनी विशिष्ट पाठन शैली के द्वारा आज तक विश्व मे 10 करोड़ से अधिक लोगों को संस्कृत संभाषण मे निपुण किया है!सम्पूर्ण विश्व मे 6 हजार संस्कृत गृहम है!वर्तमान मे विश्व के 26 देशो मे 4500 संस्कृत शिक्षण केंद्र संचालित हो रहे है, जहाँ पर सरल पद्द्ति से संस्कृत बोलना सिखाया जाता है!संस्कृत भारती जनपद, प्रान्त एवं विश्वसंस्कृत सम्मेलन का क्रमशः आयोजन करती है!इसी तारतमय मे संस्कृत भारती महाकौशल प्रान्त के द्वारा संस्कारधानी जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित साकेत धाम मे 4 व 5 जनवरी 2025 को प्रान्त संस्कृत सम्मेलन आयोजित होगा!यह आयोजन आध्यात्मिक, सामाजिक, वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक दृष्टि से ज्ञानवर्धक सिद्ध होगा!
इस आयोजन मे प्रान्त के लगभग 2 हजार कार्यकर्ताओ का समागम होगा!इस सम्मेलन मे संस्कृत गीतों, लोकनृत्य व नाटको का सांस्कृतिक ज्ञान, संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी, वस्तु -प्रदर्शनी, चार वेदों ओर अठारह पुराणों के दर्शन सहित भारत के विद्दानों की अमृतमयी वाणी का संवाद होगा!
इस सम्मेलन मे कटनी जिले से भी बड़ी संख्या मे लोग शामिल होंगे!इस दौरान तहसील अध्यक्ष दिनेश दुबे, पंडित रमाकांत पौराणिक, सुशील दुबे, ब्रजेश दुबे उपस्थित रहे!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।