श्री कृष्ण-रुक्मणि विवाहोत्सव मैं झूमे श्रद्धालु,बरसाए फूल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :स्लीमनाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम कोहका स्थित हरिदास ब्रजधाम मैं सात दिवसीय बसंतोत्सव पर्व का आयोजन चल रहा है।बसंतोत्सव पर हरिदास जी महाराज मंदिर मे सप्ताह ज्ञान यज्ञ चल रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन रविवार को कथा में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। जिसे बड़े धूमधाम से मनाया गया।श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक पंडित रमाकांत पौराणिक ने  कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। भागवत कथा के छठवें दिन रविवार को कथा स्थल पर रूकमणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण रुक्मणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई।कथा मै रुक्मणि विवाह धूमधाम से मनाया गया!
जिसमें “आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो, मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो सहित अन्य विवाह गीतों पर भक्त जमकर झूमें!विवाहोत्सव मै बनी श्रीकृष्ण व रुक्मणि की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया!श्रीकृष्ण-रुक्मणि की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई!कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुक्मणी के भाई  उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था।लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगे। उन्होंने कहा शिशुपाल असत्य मार्गी है। द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण सत्य मार्गी है। इसलिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपनाएगी। अंत मैं भगवान श्रीद्वारकाधीशजी ने रुक्मणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया।
इस दौरान बडी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

बसंतमहोत्सव आज

हरिदास ब्रजधाम मैं सोमवार को बसंतमहोत्सव मनाया जाएगा।मन्दिर मैं दिन भर विविध धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे।दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मान्यताओं को लेकर आस्था के मंदिर मे मत्था टेकेंगे।सोमवार की शाम हवन यज्ञ पूर्णाहुति होगी।मध्य रात्रि 12 बजे विश्व कल्याण की कामना को लेकर बांके बिहारी का रुद्राभिषेक कर धर्म ध्वजा धारण कराया जाएगा।प्रातःकाल 4 बजे बांके बिहारी की सखियों के द्वारा रहस्य लीला का महारास रचाया जाएगा।इस दौरान विधायक प्रणय पांडेय, जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीपत्रिपाठी,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,डॉ दिलीप त्रिपाठी ,गणेश तिवारी,बी के दुबे, ब्रजेश सिंह, अनुराग मिश्रा,सविनय तिवारी,गुलाब यादव,गणेश यादव,रामनारायण यादव,राजेंद्र यादव, पवन यादव,मदन यादव सहित बड़ी संख्या मैं भक्तो की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें