रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए उपयंत्री गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/मंडला :रिश्व्त की पहली किस्त लेते हुए उपयंत्री को लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया है,उपयंत्री द्वारा 28 लाख के बिल भुगतान के एवज में घूस की मांग की गई थी।वहीँ आवेदक सुशील साहू ग्राम दानी टोला मंडला की शिकायत पर पहुँची लोकायुक्त ने आरोपी प्रमोद भोंडेकर उप यंत्री जनपद पंचायत बिछिया जिला मंडला को 26 अप्रैल के दिन 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा

यह है पूरा मामला 

बताया जा रहा है की आवेदक के द्वारा सूरज टोला में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य कराया गया था जिसकी लागत 50 लख रुपए थी । आवेदक को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से मैटेरियल सप्लाई का कार्य भी मिला था जिसका लगभग 28 लख रुपए के बिलों के भुगतान के बदले उपयंत्री प्रमोद भोंडेकर ₹50000 ने रिश्वत की मांग की। जिसे 26 अप्रैल के दिन निवास स्थान में ₹30000 रिश्वती राशि लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया,

ये रहे उपस्थित 

वहीँ कार्यवाही के दौरान जबलपुर लोकायुक्त की टीम में डीएसपी श्रीमती नीतू त्रिपाठी लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान एवं 5 अन्य सदस्य शामिल थे।


इस ख़बर को शेयर करें