पूर्व विधायक के घर के बाहर शंख घंटा बजाकर किया प्रदर्शन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा : हाथो में शंख घंटा और थाली लिए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारी गुरुवार को सिहोरा पूर्व विधायक दिलीप दुबे के आवास पहुंचे।दिलीप भैया हमें बताओ, उमा भारती कौन है,के नारे लगा पूर्व विधायक के कार्यकाल में हुई जिला की अपूर्ण घोषणा के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया। वहीं उनकी पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे ने नपा सिहोरा द्वारा पास किए गए सिहोरा जिला के प्रस्ताव की प्रति समिति को सौंपी।

वर्तमान विधायक आगे बढ़े हम साथ 

प्रदर्शन कर रहे समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक दिलीप दुबे को स्मरण दिलाया कि आपके विधायक कार्यकाल में 6 जून 2004 को सिहोरा आकर मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने जिला की घोषणा की थी।22 वर्षो में भी वह घोषणा अमली जामा न पहन सकी इसके जवाब में दिलीप दुबे ने कहा कि यद्यपि यह घोषणा मेरे विधायक कार्यकाल में हुई थी पर वर्तमान विधायक के माध्यम से यह बात सरकार के समक्ष जाए तो अच्छा होगा।पूर्व विधायक ने आश्वस्त किया कि वे सिहोरा जिला की मांग पूरी कराने में पूरी ईमानदारी से विधायक संतोष बरकड़े के साथ होंगे।उनके द्वारा आगे बढ़कर बात करना वर्तमान विधायक के कार्यक्षेत्र में दखल होगा।

नगरपालिका ने सिहोरा जिला प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा 

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे ने नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा सिहोरा जिला बनाए जाने की प्रस्ताव को कार्य समिति में पास कर उसकी प्रति घर आए समिति सदस्यों को सौंपी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा पास किया गया प्रस्ताव मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को भेज दिया गया है।पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर हुए प्रदर्शन में समिति के अनिल जैन,अन्नू गर्ग,प्रदीप दुबे,गौरी राजे,वीरू दुबे,आशीष भार्गव,जितेंद्र श्रीवास,नीतेश खरया,विकास दुबे,सुशील जैन, कृष्ण कुमार कुररिया,शरद सेठ,निसार अहमद,नत्थू पटेल,रामजी शुक्ला,राकेश मिश्रा,राजेश दुबे,संतोष पांडे,नरेंद्र गर्ग,रवि दुबे,अशोक कोल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।


इस ख़बर को शेयर करें