बेपटरी हुई सिहोरा के पुराने बस स्टैंड की यातायात व्यवस्था,सुव्यवस्थित और सुगम बनाने की मांग

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा:सिहोरा नगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत पुराने बस स्टेण्ड के पास पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक -7 के दोनों ओर फल चाय पान की गुमटियों के अलावा अन्य सामग्री की दुकानें रोड तक फैलाकर लगायी गई है। जिससे आमजन, राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

*सड़क पर खड़ी हो रही यात्री बस*

पुराना बस स्टैंड अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसलों के चलते इस कदर बदहाल हो चुका है कि कथित बस स्टैंड में बसों को यात्री उतारने एंव बैठाने के लिए बीच सड़क में खड़ा करना पड़ता है। विदित हो उक्त स्थल से मझगवाँ, मझौली, ढीमरखेड़ा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र को आने-जाने हेतु बसों का भी संचालन होता है वहीं जबलपुर कटनी की ओर बसों का आवागमन होता है। बीच सड़क पर सवारियों को चढ़ाने उतारने के चक्कर में आटो वाले भी धमाचौकड़ी दिन भर मचाये रहते हैं। जिससे आमजनों के आने जाने एवं अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी के साथ अवैध कब्जा कर लगाये गये दुकानदारों से अपमानित भी होना पड़ता है।

*स्टील ग्रील की आड़ में सज गई दुकानें*

नगर की पालक संस्था नगर पालिका ने बसो के आने एंव जाने के लिए ग्रील लगवाई थी ताकि बसे व्यवस्थित खड़ी हो सके लेकिन फल, पान की गुमटियों के चलते बसों को मुख्य मार्ग पर खड़ा होना पड़ रहा है।पुराने बस स्टेण्ड के सामने पुलिस थाना के साथ अनेकों शैक्षणिक संस्थायें तहसील कार्यालय सिविल न्यायालय आदि हैं। जिस कारण उक्त स्थल नगर का व्यस्तम अति महत्वपूर्ण स्थल है। लेकिन जिला सहकारी बैंक से विधायक कार्यालय तक राहगीरों को पैदल सुरक्षित चलने के भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।

*स्थानीय नागरिकों ने की मांग*

वहीं स्थानीय नागरिक लालबहादुर पाठक सहित अन्य ने अनुविभागीयअधिकारी सिहोरा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा को लिखित शिकायत सौंप कर आवागमन व्यवस्था सुचारु करने, मार्ग अवरोधित कर रहे अवैध कब्जे की सक्षम कर्मचारी के द्वारा निरीक्षण कराकर तत्काल हटाये जाने की मांग की है।
इनका कहना है, एसडीएम सर से चर्चा कर जल्द ही एनएच 7 सड़क के अतिक्रमण के कारण होने वाली समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जायेगा।
शैलेंद्र ओझा ,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा

 


इस ख़बर को शेयर करें