स्लीमनाबाद को जिला बनाने मुख्यमंत्री से भेंटकर की जाएगी मांग ,विधायक प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग तेज हो चली है !बुधवार को स्लीमनाबाद क्षेत्रवासियों ने जिला बनाने की मांग को लेकर स्लीमनाबाद मै सांकेतिक धरना किया!
धरना में सैकड़ों की संख्या में सर्वदलीय स्थानीय क्षेत्रीय जन मानस उपस्थित रहा! धरना के दौरान क्षेत्रीय स्थानीय वक्ताओं ने कहा कि स्लीमनाबाद जिला बनने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। स्लीमनाबाद में नेशनल हाईवे, रेलवे स्टेशन, एसडीएम कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय कॉलेज ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचई विभाग सहायक यंत्री कार्यालय, बिजली विभाग सहायक अभियंता कार्यालय सहित शासकीय कार्यालय मौजूद हैं। स्लीमनाबाद मै मार्बल नगरी के साथ अब सोने की खदान राजस्व जैसी स्थितियों में भी सुदृढ़ है! लंबे समय से स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसके पूर्व तहसीलदार, एसडीएम और कमिश्नर को भी ज्ञापन दिया गया था! वक्ताओं ने कहा कि जिला बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।  स्लीमनाबाद की भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध संसाधन इसे जिला बनाने के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

अभी तो ये अगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है

सांकेतिक धरना को संबोधित करते हुए जन भागीदारी समिति अध्यक्ष गोलू तिवारी ने कहा कि  जिला बनने से विकास को गति मिलेगी वहीं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने विधायक जी से पुरजोर मांग की के जनता जनार्दन ने आपको अपना आशीर्वाद दिया है अब आपको कर्ज चुकाने की बारी है!
वही तिहारी सरपंच सुनील गुप्ता ने कहा कि स्लीमनाबाद सर्वाधिक राजस्व देने वाला क्षेत्र है! साथ ही जिले के लिए वे सभी सुविधाएं यहां हैं जिससे कम खर्चे में जिला बन सकता है!वक्ताओं ने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य है कि हमें स्लीमनाबाद को जिला बनाना है यदि हमारी जिला बनाने की मांग को अनदेखा किया गया तो आगे और भी आंदोलन होगे हम स्लीमनाबाद को जिला बनाने के लिए आने वाले समय में सड़कों पर उतरने से नहीं हिचकिचाएंगे।

धरना में पहुंचे विधायक प्रणय पांडे-
सर्व दलीय के सांकेतिक धरना के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे पहुंचे! लोगों से बातचीत की ओर कहा कि आज में निरंतर 15 वर्षों से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूँ और सेवा के लायक इस क्षेत्र के जनमानस के कारण ही बना हूँ!
ये मेरी कर्म भूमि है और अपनी कर्म भूमि के लिए मुझसे जो बन सकेगा में करूंगा! आप लोगों ने जो स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग रखी है बिल्कुल जायज है! आपकी इस मांग को लेकर में मुख्यमंत्री से बात करूंगा और आप सभी की बैठक सरकार के सम्मुख कराऊंगा ये मेरी जवाबदारी है और आपकी मांग पूरी हो यही मेरी अनुशंसा है!इसके बाद विधायक प्रणय पांडे ने क्षेत्रीय स्थानीय लोगों से धरना समाप्त करने का आग्रह किया! विधायक प्रणय पांडे के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना समाप्त किया!इस दौरान धरना मे रतन गुप्ता, चंद्रशेखर अग्रहरि, सुशील पांडे, उम्मेद सिंह, रवि दुबे,कल्लू दास बैरागी,सुनील गुप्ता, संगीता महोबिया, प्रदीप जैन, नीरज गुप्ता,कमलेश जैन,विकास पांडे,आफत यादव,रामानुज पांडे, राहुल सिंह, दीपू शुक्ला,आदित्य दुबे,संजय जैन,दीपक तिवारी,अभिषेक दुबे, ललित तिवारी विनोद दुबे,रानी दुबे, गुड्डा अग्रहरि,जगदेव पटेल, दिनेश असाटी,नवीन पांडेय, महेंद्र अग्रहरि सहित बड़ी संख्या क्षेत्रीय जनमानस जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें