सिहोरा मंडी से किसान का चना चोरी,चना चोरों पर कार्यवाही की मांग  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कृषि उपज मंडी सिहोरा में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीँ ले रहा है,1 जुलाई के दिन बिक्री करने चना लेकर मंडी पहुँचे किसान का चना चोरी हो गया, चना चोरी के बाद किसान ने एसडीएम और मंडी प्रशासन को लिखित शिकायत देते हुए चना चोरों पर एफआईआर की मांग की है,

यह है मामला 

किसान राजकुमार दुबे पिता स्व.श्री दादूराम दु्ब ग्राम गुरजी तह.मझौली जिला जबलपुर ने बताया की वह दिनांक 01.07.2025 को सुबह 9:27 मिनिट मैं गाडी नं. MP20LA7896 पिकप से चना लेकर मंडी पहुँचा था।जहां पर धर्मकांटा में बजन कराया चना सहित गाडी का बजन 3200 किग्रा. निकला, मंडी के अंदर प्रांगण में चना उतरने के बाद वारदाना सहित गाडी का बजन 1275 किग्रा. निकला जिसमें चना का बजन 1925 किग्रा हुआ ।फिर बोली के दौरान फर्म अरविन्द चौदह द्वारा किसान का चना 5385 रुपये प्रतिव्विटल की दर से सौदा तय हुआ । जिसकी तौल होने पर 31 कटटी 60 किलो की और 20 किलों एक कट्टी कुल योग 1860किग्रा की तुलाई के बाद पर्ची बना दी गई,किसान का कहना है की उसके द्वारा विरोध करके धर्मकांटा की पर्वी चना 1925 किलो की दिखाई जिसमें तो उसी परची में सुधार कर 19 क्विटल 11 किलो लिख कर वजन बढ़ा दिया गया फिर भी किसान का 14 किलो चना कम निकला जो कि इनके द्वारा चुरा लिया गया ।किसान ने सिहोरा एसडीएम को लिखित शिकायत देते हुए जॉच कर दोषियों पर चोरी का प्रकरण दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए  1925किलो चना का भुगतान मंडी प्रशासन से करवाये जाने की मांग की है।नहीं तो किसान समझेगा की सिहोरा मंडी में किसानों का शोषण सभी मिलकर कर रहे है ।

 


इस ख़बर को शेयर करें