दीपोत्सव पर्व:15 हजार दीयों की रोशनी से जगमगाया कटाये घाट, आसमान से बिखेरी सतरंगी छठा

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी – देव प्रबोधिनी एकादशी की संध्या पर आयोजित भव्य दीपोत्सव पर्व-2025 के तहत कटनी का कटायेघाट भक्ति और आस्था के रंगों से सराबोर दिखा। यहां जैसे ही भगवान सूर्य अस्तांचल गामी हुए पूरा कटायेघाट दीपों की स्वर्णिम आभा से चमक उठा।जहां हजारों श्रद्धालुओं द्वारा अंधकार पर विश्वास और सत्य की विजय के प्रतीक 15 हजार से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किये गये और महाआरती कर प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा भाव अर्पित किया गया।कटायेघाट में आयोजित महाआरती और दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार साक्षी और सहभागी बने।जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी,निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ,एस डी एम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा और नगर निगम के पार्षद गण, डॉ बीके प्रसाद, पर्यावरणविद् निर्भय सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी कटाये घाट पहुंच कर दीपदान और महाआरती किया।जिला प्रशासन,श्रीरामचन्द्र पथ गमन न्यास और संस्‍कृति विभाग के सहयोग से संयोजित दीपोत्सव -2025 के अविस्मरणीय आयोजन में श्रद्धालुओं ने दीपों से भगवान श्रीरामचंद्र जी, माता सीता, की आराधना की।झिलमिलाते दीपों की रोशनी से जगमगाये पूरे कटायेघाट के विहंगम, दिव्य और अलौकिक नज़ारे ने लोगों का हृदय मोह लिया। आसमान में आतिशबाजी की चमक और भक्ति गीतों की गूंजी धुनों से कटायेघाट राममय हो उठा ।भजन संध्या और दीप प्रज्वलन ने वातावरण को अत्यंत पावन बना दिया।भक्ति संगीत संध्या में शनिवार की शाम कटायेघाट में ख्यातिलब्ध कलाकार एवं नर्मदापुरम के भक्ति गायक नमन तिवारी एवं साथियों की शानदार प्रस्तुतियों से पूरा माहौल धर्म, आध्यात्म और श्रद्धा और भक्ति के रंगों में रंगा दिखा। ……गाइये गणपति जगवंदन भजन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद की प्रस्तुति – राम नाम अति मीठा.है…. राम आ जाते हैं ….।इस भक्ति गीत ने परिसर को राममय बना दिया।अगली प्रस्तुति- तेरी चौखट में चलकर आज राम आये है…बजाओ ढोल स्वागत में कि मेरे राम आये हैं के गायन को सुन वातावरण आस्था, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया।कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता , बीना बैनर्जी, शकुंतला सोनी, रेखा संजय तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार, रवि खरे, पार्षद श्री शशिकांत तिवारी,अवकाश जायसवाल,रचना गुप्ता समाजसेवी अज्जू सोनी,प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,असित खरे,अंशुमान सिंह,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,सहायक यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,अनिल जायसवाल,स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री संजय मिश्रा,जेपी सिंह बघेल,शैलेंद्र प्यासी,पवन श्रीवास्तव,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें