फ्लेक्स लगा रहे व्यक्ति के ऊपर गिरी राइड,गले मे लगने से मौत

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :फ्लेक्स लगा रहे व्यक्ति के ऊपर अचानक से राइड गिरी जो कि व्यक्ति के गले मे लगी घटना में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिये अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।

गले मे लगने से मौत

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाईन में दिनंाक 18-1-25 को राजुल रजक उम्र 37 वषर् निवासी रामनगर व्हीकल मोड़ रांझी ने सूचना दी कि आज दोपहर लगभग 1-25 बजे उसके भाई रवि कुमार रजक का उसके पास फोन आया जो बताया कि चाचा किशनकुमार रजक उम्र 64 वषर् निवासी फ्लेट नम्बर ए/202 वुक स्टाक अपाटर्मंेट सिविल लाईन केा इलाहाबाद चैक के पास फ्लेक्स लगाते समय ऊपर से लोहे की राड गिरने से नीचे बैठे किशन कुमार रजक के गले में राड लगने से घायल हो गये हैं इलाज के लिये माबर्ल सिटी अस्पताल लेकर गये तो वह माबर्ल सिटी अस्पताल पहुॅचा देखा चाचा किशन कुमार रजक को डाक्टर ने चैक कर मृत होना बताया।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें