नर्मदा नदी में उतराता मिला अज्ञात महिला का शव 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नर्मदा नदी के पानी मे एक महिला का शव उतराता मिला है, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्तगी के प्रयास सुरु कर दिए हैं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी में दिनाॅक 25-3-25 को मंगेली घाट नमर्दा नदी के पानी में एक महिला का शव उतराने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मनीष उम्र 41 वषर् निवासी चूल्हा गोलाई तिलवारा ने बताया कि वह मजदूरी करता है दिनाॅक 25-3-25 को अपने काम से मंगेली आया था उसे जानकारी मिली कि नमर्दा नदी मे एक महिला का शव मिला है, पास जाकर देखा पहचान नहीं हो पायी है।  पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।वहीं अज्ञात महिला जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वषर् होगी की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।  

इस ख़बर को शेयर करें