लाॅज में मिली विद्यार्थी की लाश,रहकर कर रहा था पढ़ाई 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : भेडाघाट स्थित लाॅज में रह कर पढाई कर रहे युवक की कमरे में लाश मिलने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेडाघाट में  दिनंाक 10-1-25 को रात्रि में वंृदावन पटैल उम्र 52 वषर् निवासी भेड़ाघाट चैराहा स्टेट बैंक के पीछे ने सूचना दी कि एसबीआई बैंक के पीछे उसकी लाॅज है दिनंाक 24-12-24 से उसके लाॅज में महेन्द्र सिंह उम्र 18 वषर् 6 माह निवासी भीखाझरिया थाना सरई जिला सिंगरोली का रह रहा था जो एलएनसिटी कालेज में पढ़ाई कर रहा था दिनंाक 10-1-25 को शाम लगभग शाम लगभग 6-30 महेन्द्र सिंह के परिजन का मोबाइल नम्बर से काॅल आया उन्हौंने ने बताया कि महेन्द्र फोन नहीं उठा रहा है आप महेन्द्र के रूम जाकर बात करा दो महेन्द्र की तबियत खराब है तो  उसने थोड़ी देर मे महेन्द्र के रूम का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा अंदर से लगा था फिर लाॅज के और बच्चे भी आ गये उसने महेन्द्र के परिजनों को बताया कि महेन्द्र दरवाजा नहीं खोल रहा है तो उनके परिजनों ने कहा कि दरवाजा तोड़ दो , उसने बच्चों के सामने दरवाजा तोड़ा रूम के अंदर देखा महेन्द्र बिस्तर पर सीधा पड़ा था कुछ बोल नहीं रहा था उसने डाक्टर एम एस राजपूत निवासी तेवर को बुलाया जिन्हौंने महेन्द्र को चैक मृत होना बताये।वहीं  सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें