बेटियाँ बोझ नहीं बल्कि होती है वरदान,समाज मे बेटियों को बेटों के बराबर मिले दर्जा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – शारदेय नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है और हर कोई अपने अपने तरीके से मां की आराधना और भक्ति कर रहा है।इसी बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद के द्वारा नवरात्रि के नौ दिनों में बेटियों के जन्म पर विशेष उपहार देने की नेक पहल की गई है!जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से प्रभावित है और बेटियों के हित में ये सराहनीय कार्य किया जा रहा है।नवरात्रि में अगर किसी भी बेटी का जन्म सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे होता है तो उसके लिए उस बेटी का चुनरी ओढ़ाकर विशेष स्वागत व कुछ दान राशि व फल फूल दिया जा रहा है!साथ जन्म देने वाली माँ के लिए 6 माह का पोषण आहार भी बिल्कुल फ्री मे दिया जा रहा है!
जिसका जिम्मा स्वयं चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे नें लेकर नेक पहल की है!गुरुवार को शारदेय नवरात्र के पहले दिन स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे तीन बेटियों का जन्म हुआ!जिनका विशेष स्वागत किया गया व उपहार दिया गया!साथ ही जब डिलेवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बेटी को जन्म देने वाली घर जा रही होती है तो उसे 6 माह तक का पोषण आहार भी उपहार मे दिया जा रहा है, जिससे शरीर स्वास्थ्य रहे!साथ ही नामकरण भी नवरात्र को लेकर किया गया!जिसमें तीनों बेटियों का क्रमशः भाग्यलक्ष्मी, विजय लक्ष्मी व दुर्गा नामकरण किया गया!इस दौरान स्टॉफ नर्स अर्चना मसीह, बबीता मौर्य, आशीष जैन, राकेश पारस, पुष्पलता हल्दकार, ज्योति काछी, रागिनी साहू उपस्थिति रही!

बेटियां बोझ नहीं का दिया गया संदेश –

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे  ने बताया कि इसका उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्सहित करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। बेटियों का जन्म बड़े सौभाग्य से होता है। इसलिए ऐसी पहल की गई है कि बेटियों के जन्म पर उनके माता-पिता को सम्मान और सहयोग मिले।
इसकी प्रेरणा उन्हें उनकी माता से मिली है। उन्होंने कहा कि आज सुबह मेरी माता ने मुझे प्रेरित किया कि बेटियों के जन्म पर कुछ खास करना चाहिए। इसलिए मैनें फैसला किया!
आज इस युग में बेटियां बोझ नहीं हैं, सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में बेहतर काम करना चाहिए, ताकि समाज में बेटियों को बेटों के बराबर का दर्जा मिल सके।

 


इस ख़बर को शेयर करें