बिना हेलमेट पेट्रोल न देंने पर बदमाशों ने की दनादन फायरिंग

इस ख़बर को शेयर करें

The crooks furious over not giving petrol:पेट्रोल नहीं देने पर भड़के बदमाशों ने एक के बाद एक दनादन फायरिंग कर दी मामला मध्यप्रदेश के भिंड का है जहां पर शहर के एक पेट्रोल पंप से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बिना हेलमेट पेट्रोल न देंने पर बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर दी. इस खौफनाक घटना में पेट्रोल पम्प चालक को गोली भी लगी. वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक आरोपी कट्टे से और दूसरा राइफल से फायरिंग करते नजर आ रह है. घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह है मामला

खबरों की मानें तो हाल ही में भिंड कलेक्टर सतीश श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न देने को कहा गया था. इसके बाद से पम्प संचालकों ने बगैर हेलमेट के पेट्रोल देना बंद कर दिया. लेकिन इसी बीच सावित्री पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न देने के बाद ये घटना घट गई.घटना शनिवार सुबह की है जब  बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर दो युवकों ने पंप मालिक को गोली मार दी। आरोपियों ने एक अवैध कट्‌टे और लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की। पंप संचालक तेज नारायण लोधी (55) को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना नेशनल हाईवे-719 पर लोधी पेट्रोल पंप की है।

पेट्रोल पंप पर हो सकता था धमाका

पुलिस के मुताबिक भिंड के सावित्री पेट्रोल पम्प पर तीन लोग बाइक पर बैठकर पेट्रोल डलवाने आए थे. बदमाशों की यहां पम्प पर मौजूद कर्मचारी आकाश सिंह से बहस हुई, इसके बाद बदमाश घर चले गए. थोड़ी देर बाद बदमाश हथियारों के साथ पहुंच और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान पंप संचालक तेज नारायन सिंह गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

15 राउंड हुए फायर जांच में जुटी पुलिस 

पेट्रोल पंप संचालक का दावा है कि इस घटना में करीबन 10 से 15 राउंड फायर किए गए, जिसमें से एक कारतूस उन्हें लगा है. पंप संचालक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जांच करने पहुंचे डीएसपी दीपक तोमर और उनकी टीम सीसीटीवी के आधार पर सबूत जुटा रहे हैं.

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें