आदिवासी की जमीन में दबंगो का कब्जा,कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार




जबलपुर :सिहोरा में एक आदिवासी की जमीन में दबंगो द्वारा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित ने जबलपुर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।
यह है मामला
प्रार्थी मुलाब सिंह उम्र 59 वर्ष ग्राम जुझारी थाना गोसलपुर तह. सिहोरा जिला जबलपुर ने मंगलवार के दिन जनसुनवाई में कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए बताया की सिहोरा र.नि. मं खितौला स्थित मौजा जुझारी प.ह.नं 15 खसरानं. अ6 रकबा 0.03. है. भूमि मेरी निजी लगानी भुमि है जो मेरे नाम पर दर्ज हैयह कि उक्त खसरे की भूमि पर गांव के ही साधन समपन्न व्यक्ति मुन्ना लाल प्रभाव के चलते धीरे धीरे करके अवैध कब्जा करते चले आ रहे है इसी क्रम में इनके द्वारा अब दिनांक 26-27 अप्रैल 2025 से शौ चालय का निर्माण कार्य कियाजा रहा है । अतः रोक लगाई जावे । इसके अलावा चंद्रकिशोर बर्मन ने भी अवैधकब्जा किया हुआ है ।यह कि अनावेदकगण शासकीय नौकरी पेशा वाले व्यक्ति है इसलिये बेशकीमतीजमीन हड़पना चाहते है व विवाद के दौरान महिलाओं को आगे करके झूठीपुलिस में शिकायत करते है ।यह कि उक्त खसरे का सीमांकन मार्च सन् 2020 में राजस्व विभाग द्वारा कियाजा चुका है अवैध कब्जाधारियों के पास किसी भी प्रकार के भूमि से संबंधितदस्तावेज नहीं है । लेकिन पुनः सीमांकन का आवेदन प्रस्तुत किया गया है।सीमांकन होने तक के लिये रोक लगायी जावे ।















































