खितौला के दरौली में दबंगई,किसान की भूमि पर दबंगो का जबरिया कब्जा 

इस ख़बर को शेयर करें

अनिल जैन खितौला :निजी लगानी भूगि पर दवंगों ने जबरन कब्जा कर धान का रोपा लगा दिया,मामला खितौला थाना क्षेत्र के दरौली कला गांव का है जहाँ पर दबंगई का मामला प्रकाश में आया है ,किसान सुशीला बाई लोधी ने एसडीओपी सिहोरा को सोमवार के दिन लिखित शिकायत देते हुए न्याय की मांग की है।

दबंगो का जबरिया कब्जा 

दरौली कला निवासी सुशीला बाई लोधी उम्र 65 वर्ष पति  उत्तम लोधी ने एसडीओपी सिहोरा को सोमवार के दिन लिखित शिकायत देते हुए बताया की उसके  नाम पर ग्राम दरोली कला के खूरारा नं. 65/2 रकबा 0.09 है. कृषिभमि है जो मेरे हक अधिकार एवं नाम पर द्ज है इस भूमि पर मैं पिछले लगभग 25वर्षों से लगातार खेती किसानी करती चली आ रही हूं परतु समय समय पर मुझे गांवअभी हाल में मैंने धान की बुवाई की थी लेकिन गांव के दबंगो ने गुंडागर्दी कर जबरन बुबी बूआईफसल पर धान का रोपा दिनांक 20.07.2025 को मना करने के बाद भी लगा दिया । मनाकरने पर इन लोगों ने जान से मारने और देख लेने की धमकी दिये है ये लोग साधनसम्पन्न व उंची पहुंच वाले प्रभावशाली लोग है इसलिये गांव के लोग इनके खिलाफ बोलने से डरते है ।

कार्यवाही की मांग 

महिला किसान की मांग है की अपर आयुक्त जबलपुर एवं नायब तहसीलदार मझगवां सिहोरा के आदेश को न मानकर दंडनीय अपराध करने वाले दरौली के दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये साथ उसे उसको भूमि का कब्जा दिलवाया जाये।

 


इस ख़बर को शेयर करें