फर्जी दस्तावेज बनाने वाला ग्राहक सेवा केन्द्र सील




जबलपुर, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी होना संज्ञान में आते ही आज अतिरिक्त तहसीलदार बरगी पूर्णिमा खण्डायत द्वारा बरगी स्थित संजय ग्राहक सेवा केन्द्र बरगी का निरीक्षण किया गया। जिसमें फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र,खाली शपथ पत्र पाये गये, जिसे जप्त किया गया एवं ग्राहक सेवा केन्द्र को सील बंद किया गया।















































