सब जेल में खेलकूद योगा के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा: सब जेल सिहोरा में वर्षान्त आयोजित दो दिवसीय खेलकूद, योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले दिन बन्दियों के बीच बेडमिंटन, शतरंज, कैरम, खो-खो आदि खेलकूद प्रतियोगिता करवायी गईं वहीं दूसरे दिन योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्यावर्त योग एसोसिएशन सिहोरा के योगाचार्य योगेंद्र श्रीवास्तव की बालिकाओं की योगा टीम द्वारा सूर्यनमस्कार आदि अनेक योग कलाओं का शानदार प्रदर्शन कर सभी की खूब तालियां बटौरी वहीं बन्दियों को योग के प्रति जागरूक भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में “व्यसनमुक्ति” एवं वृद्धाश्रम पर आधारित “जैसे को तैसा” लघुनाटिका बन्दियों द्वारा शानदार तरीके से प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता ।

इस अवसर पर उपस्थित जेलर दिलीप नायक, सूर्यकांत शर्मा एएसपी जबलपुर(ग्रामीण), कमल मौर्य एएसपी जबलपुर(शहरी), श्रीमती पारुल शर्मा एसडीओपी सिहोरा, विपिन सिंह टीआई सिहोरा, डॉ आर.पी. त्रिपाठी, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव सभी ने गाने गाकर एवं चुटकुले सुनाकर बन्दियों का भरपूर मनोरंजन किया। योगा कार्यक्रम में समाज सेवी दीपक साहू,अजय साहू, सत्यम ठाकुर का विशेष सहयोग रहा । समस्त जेल स्टॉफ ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नन्दनी सोनी प्रहरी एवं विक्रम लोधी प्रहरी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम से बन्दियों में भरपूर मनोरंजन के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।


इस ख़बर को शेयर करें