सीआरपीएफ के जवान ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली





आपसी विवाद बताई जा रही बजह
मामला भोपाल के मिसरोद थाना इलाके में मिसरोद क्षेत्र के बंगरसिया में स्थित सीआरपीएफ कैंप का है.जहां पर बुधवार की देर रात करीब 1.30 बजे सीआरपीएफ आरक्षक रविकांत ने पत्नी की हत्या को अंजाम देकर खुद भी जान दे दी. दोनों पति- पत्नी CRPF कैंप के निकट स्थित सिविल कॉलोनी में रहते थे। उनके दो बच्चे हैं – ढाई साल की बेटी और छह साल का बेटा। आपसी विवाद के बाद, रात 1:30 बजे रविकांत ने अपनी पत्नी को गोली मारी।खबर तो यह भी है की CRPF कॉन्स्टेबल ने नशे की हालत में अपनी पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी.घटना के पीछे का पति- पत्नी में विवाद को माना जा रहा है.
पत्नी को गोली मारने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में लगाया फोन
वहीं घटना के तुरंत बाद, उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। इसके बाद उसने डायल-100 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके पश्चात, रविकांत ने खुद को भी गोली मार ली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो रविकांत और रेनू के खून से लथपथ शव मिले। साथ ही, वहाँ एक इनसास राइफल और आठ कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।















































