नर्मदा जयंती पर जगह -जगह भंडारे,नर्मदा घाटों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जबलपुर ,नर्मदा जयंती के अवसर पर जबलपुर सहित जिलेभर में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए,इस दौरान नर्मदा के मुख्य घाटों में माँ नर्मदा के दर्शनों के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा,नमर्दा के ग्वारीघाट ,तिलवारा घाट ,भेड़ाघाट सहित अन्य घाटों में माँ नर्मदा के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही देर शाम तक मुख्य घाटों में भक्तों का तांता लगा रहा।
क्यों मनाई जाती है नर्मदा जयंती ?
हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर नर्मदा जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर माता नर्मदा अवतरित हुईं थीं। इसी वजह से इस तिथि को नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नर्मदा नदी में स्नान करने से सभी तरह के पापों से छुटकारा मिलता है।
जगह -जगह भंडारे का आयोजन
जबलपुर शहर सहित ग्रामीण अंचलों और माँ नर्मदा के घाटों में नर्मदा भक्तों द्वारा विशाल भंडारे के आयोजन किये गए।भंडारे में कोई हलुआ पूरी तो कोई खिचड़ी, खीर सहित मिष्ठान्न वितरण करते दिखाई दिए ।
माई को भेंट की चुनरी
वहीँ इस अवसर पर भक्तों द्वारा माँ नर्मदा को चुनरी भेंट की गई,भजन कीर्तन गाते हुए लोग पैदल चलकर माँ नर्मदा के घाटों में पहुँचे और माँ नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना कर माई को चुनरी भेंट की ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।