पता ओर मोबाइल अपडेट के लिए आधार केंद्र पर लग रही भीड़




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – तहसील स्लीमनाबाद में मात्र एक आधार केंद्र लोकसेवा केंद्र मैं संचालित किया जा रहा है!इस कारण से आधार अपडेट कराने वाले हितग्राहियों की भीड़ दिखाई दे रही है।जिस कारण लोकसेवा केंद्र मैं संचालित आधार केंद्र मैं भीड़ देखने को मिल रही है। जहां पर कोई तीन और कोई चार दिनों से नंबर लगाए है, लेकिन आधार सुधार और अपडेट कराने का नंबर पास नहीं आ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि दूरदराज से आते है, यहां से 25 किमी के दायरे में अन्य कोई आधार केंद्र नहीं है। इस कारण से रोजाना दूरदराज के गांवों से महिलाएं बच्चों को लेकर लाइन में लग जाती है।लेकिन जब दिनभर मैं नंबर नहीं लग पाता तों उन्हें वापिस लौटना पड़ जाता है।ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में बच्चों की अपार आइडी बन रही है। अंकसूची और आधार कार्ड में नाम, जाति, जन्मतिथि अलग-अलग दर्ज है। इसके सुधार के लिए पोस्टऑफिस, सीएससी केंद्र, बैंक, लोकसेवा के साथ अन्य केंद्रों पर चक्कर लगा रहे है।
पूर्व मैं स्लीमनाबाद के डाकघर मैं भी आधार केंद्र संचालित था, लेकिन वर्तमान वह भी बंद है!एक आधार केंद्र के संचालन से यदि नंबर निकल जाए तो अगले दिन फिर से लाइन में लगना पड़ता है।
आधार में दो बार अपडेट कर सकते नाम-
सीएससी केंद्र संचालक विजय हल्दकार ने बताया कि आधार कार्ड हमारे देश में एक जरूरी दस्तावेज है। इसमें कई जानकारियां जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता होता है। इन चीजों में बदलाव करने आधार को अपडेट कराना जरूरी रहता है। हालांकि आधार कार्ड में कोई भी बदलाव कराने कि एक तय सीमा होती है। दो बार आधार कार्ड में नाम अपडेट कर सकते है। जन्म की तारीख एक बार ही बदल सकते है। पता कई बार बदल सकते है।बताया गया कि आधार कार्ड का पता और लिंक कई बार करवा सकते है। जन्मतिथि एक बार, नाम दो बार, मोबाइल लिंग कई बार और अपडेट कई बार करवा सकते है।















































