मावठा की बारिश से फसलो को मिली संजीवनी,अन्नदाता के चेहरों मैं आई खुशियां
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार को बारिश हुई!जिससे किसानों के चेहरों मै खुशियाँ आ गईं!
सुबह से ही बादल छाए गए ओर बारिश का दौर शुरू हो गया! बादलों ने इतना अंधेरा कर दिया कि दोपहर के बजाए शाम का नजारा नजर आने लगा। वाहनों में हैडलाइट जलानी पड़ गई। अंधेरे के साथ ही धूल भरी तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। लोग कांपने लगे, जो जहां था वहीं ठहर गया। आधे घंटे जोरदार बारिश के बीच जमकर बिजली की गर्जना हुई। बारिश इतनी तेज थी कि कोई बाहर निकल ही नहीं पा रहा था।दिनभर रुक रुककर बारिश का दौर चलता रहा!शनिवार की हुई बारिश किसानों के लिए अमृत बनकर बरसी!
फसलो को मिली संजीवनी-
मावठा की बारिश होने से रबी सीजन की फसलो को संजीवनी मिल गई।खासकर गेंहू की फसल को।शनिवार को रुक रुककर जोरदार बारिश हुई।जिससे किसानों के चेहरों मैं खुशियां आ गई।किसानों का कहना था कि मावठा की बारिश ने फसलो को रंगत दे दी।क्योंकि गेंहू की फसल मैं चमक नही थी।बिजली की कटोती की कमी के चलते सिंचाई प्रभावित हो रही थी।वही कृषि विभाग के एसएडीओ आर के चतुर्वेदी का कहना था कि मावठा की बारिश रबी सीजन की फसलो के लिए अमृतमयी है।अभी दो तीन दिनों तक ऐसे मौसम रहने की संभावना है।आगामी भी यदि बारिश होती है तो उससे फसलो को कोई नुकसान नही होगा बल्कि फायदा ही होगा।