क्राईम ब्रांच और पुलिस की जुआफड़ पर कार्यवाही,26 जुआड़ियों से 54 हजार 940 रुपये 15 मोबाईल 1 मोटरसाईकिल जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

जबलपुर :पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन अलग -अलग थाना क्षेत्रों गोरखपुर, रांझी, पाटन में जुआफड़ पर कार्यवाही करते हुए 26 जुआरी गिरफ्तार किये हैं,गिरफ्तार किए गए जुआड़ियों के कब्जे से 54 हजार 940 रूपये नगद, 15 मोबाइल,1 मोटर सायकिल जप्त किये गए हैं।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  एच आर पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी  विवेक कुमार गौतम , के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर, रांझी एवं क्राईम ब्राचं तथा पाटन की टीम द्वारा 26 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 54 हजार 940 रूपये जप्त किये गये है।

पहला मामला 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

पहला मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी गोरखपुर  महादेव प्रसाद नागौतिया ने बताया कि दिनंाक 23-1-24 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दशमेश द्वार के पास देवेन्द्र सिंह गुजराल के घर के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तांे पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः दुर्गेश कोरी निवासी सूपाताल छुई खदान गढ़ा, वरूण विश्वकर्मा निवासी गंगासागर रोड गढा, राकेश लोधी निवासी लोधी मोहल्ला गढ़ा, सौरभ ठाकुर निवासी लोधी मोहल्ला गढ़ा, शुभम सोंधिया निवासी आमनपुर मदनमहल, आकाश लोधी निवासी लोधी गंगासागर लोधी मोहल्ला, इरफान अली निवासी माडवा शिवाजीनगर गोरखपुर, बेड़ीलाल झारिया निवासी साहू किराना के पास गढ़ा, मोनू दास बैरागी निवासी रामपुर छापर , आवेश कोल निवासी माडवा शिवाजी नगर गोरखपुर, अंकित कोरी निवासी गंगासागर लोधी मोहल्ला तथा गुरूदीप सिंह, मोनू लोधी, आशीष दुबे, एवं राजू डोमार, कृष्णा चौधरी, अनिल कुशवाहा बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52-52 पत्ते एवं 39 हजार 890 रूपये तथा 13 नग मोबाइल जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों केा जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र तिवारी, इसरार खान, प्रधान आरक्षक अच्छेलाल, प्रकाश, दीपक मिश्रा, आरक्षक मनोज, रत्नेश, मोहित सिंह , शैलेन्द्र सनोडिया, जावेद, सुजीत, सुनील, अमरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

दूसरा मामला 

वहीं थाना प्रभारी रंाझी  नीलेश दोहरे ने बताया कि दिनंाक 23-1-24 की शाम क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रिछाई क्षेत्र में कुछ जुआडी एकत्रित होकर जुआ फड़ में जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रिछाई ब्रिज के नीचे बनी आड़ में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, 3-4 जुआडी भागने मंे सफल हो गये घेराबंदी कर 3 जुआडियों को पकड़ा इगया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः शुभम मिश्रा निवासी हरिओम किराना के पास रिछाई, नारायण चौधरी निवासी सरकारी स्कूल के पास रिछाई, साधू उर्फ महेन्द्र रैकवार निवासी गुप्ता होटल के पीछे मड़ई बताते हुये जुआ के फड़ से भागने वालों के नाम धनेश पासी, नरेश चक्रवर्ती , बेड़ीलाल पटैल, दीपू बताये । जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 11 हजार 200 रूपये, 1 पोकेा कम्पनी एवं 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल तथा 1 दरी, 10 पानी पाउच, मोटर सायकल क्रमांक 20 एन जी 1638 होण्डा साईन जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों केा पकड़ने में उप निरीक्षक राजेश सैनी, प्रधान आरक्षक भोजराज, सुनील दुबे, आरक्षक वीरेन्द्र पटैल, विवेक, गजेन्द्र झारिया एवं क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

तीसरा मामला 

तीसरा मामला पाटन का है थाना प्रभारी पाटन  नवल सिंह आर्य ने बताया कि दिनांक 23-1-24 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मड़वा हार में महुआ के पेड़ के पास बल्व की उजाले मे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयो की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अर्जुन सिंह लोधी, रामबिहारी राजौरिया , रमेश सिंह गोंड़ सभी निवासी ग्राम पौड़ी कला, मुन्ना सिंह लोधी, मोहन बर्मन, जगदीश बर्मन सभी ग्राम पौड़ी खुर्द बताये जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 3 हजार 850 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें