मिट्टी धसने से क्रेन धंसी, बड़ा हादसा टला,स्लीमनाबाद के मोहदापुरा मै डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन को निकालने की थी तैयारी,कार्य बाधित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मे 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल बनाई जा रही है!जिसमें अप व डाउन स्ट्रीम की ओर खुदाई कार्य स्लीमनाबाद समीप पहुंच गया है!लेकिन डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है!डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन को निकालने स्लीमनाबाद के मोहदापुरा मै बड़े आकार का गड्ढा बनाया गया है!टीवीएम मशीन को निकालने अमेरिका से बड़ी -बड़ी क्रेन मशीने आई है!
जिन्हे टीवीएम मशीन को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है!
मिट्टी धसकने से क्रेन धंसी बड़ा हादसा टला
शनिवार को स्लीमनाबाद मै उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया!जब मोहदापुरा मै डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन को निकालने क्रेन को गड्ढा मै ले जाया जा रहा था, उसी दौरान मिट्टी धसकना शुरु गईं!जिस कारण क्रेन धंसी गईं ओर मशीन का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गड्ढा मै चला गया!
हालांकि गनीमत यह रही है कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ!
एनवीडीए के एसडीओ रमेश मंडलोई का कहना था कि बारिश के चलते मिट्टी धंसी जिस कारण जिस स्थल पर क्रेन स्थाई रूप से ख़डी थी वहां उसके नीचे की मिट्टी धसकने लगी जिस कारण क्रेन का कुछ हिस्सा धंस गया!हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है!हालांकि अब डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन को निकालने समय लगेगा!
आज बंद हो सकता है बंधी स्टेशन मार्ग
एनवीडीए के एसडीओ रमेश मंडलोई ने बताया कि अप स्ट्रीम की टीवीएम मशीन स्लीमनाबाद तिराहा बंधी मार्ग पर आ गईं है!बंधी मार्ग को पार करने उक्त मार्ग पर आवागमन पर रोक लगाई जाएगी!जिससे उक्त स्लीमनाबाद से बंधी व उमरिया पान मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया जायेगा!आवागमन के लिए दो जगहों से वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गईं है!दो पहिया वाहन चालक कंचनपुर के बाजू से सीधे कोहका मोड़ पहुंचकर स्लीमनाबाद तिराहा आएंगे ओर चार पहिया वाहन चालक सिहुडी गाँव के आगे इमालिया मोड़ के सामने छपरा मार्ग से होकर नेशनल हाइवे 30 पहुंचेंगे!
छपरा मार्ग खराब था जिसका दुरस्तीकरण करवा दिया गया है!