पैकारी के नाम पर शहर से लेकर गाँव -गाँव अवैध शराब बिकवा रहा ठेकेदार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आबकारी विभाग के आला अधिकारियों द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए है, लेकिन उनके आदेशों का पालन नही हो रहा है ।

शहर से लेकर गांव तक अवैध शराब का कारोबार 

वहीं सूत्रों की मानें तो सिहोरा के इम्लहपुरा ,मड़ई ,छपरा ,मोहला ,हरदुआ ,डुंडी ,मजोली, मोहसाम ,बरगी ,हरदुआ बंधा ,मरहटी ,दर्शनी ,गुरजी ,गंजताल ।तो वहीं खितौला के मरहा बरेली ,दरौली ,मढ़ा ,घुघरा ,हरगढ़ ,शरदा ,सहित अन्य ग्रामो में सिहोरा खितौला और पौड़ी के लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा अवैध शराब धड़ल्ले से बिक़वाई जा रही है।वहीं इस सबंध में जब हमने आबकारी सहायक आयुक्त जबलपुर एस के दुबे से फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नही हो सका।

इनका कहना है, जल्द ही थाना प्रभारी और आबकारी इंस्पेक्टर को अवैध शराब पर कार्यवाही के सबंध में निर्देश दिए जायेंगे।

एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा

 


इस ख़बर को शेयर करें