स्वास्थ्य शरीर के लिए पोषण युक्त आहार का करें सेवन,ताकि गर्भावस्था के दौरान न उपजे कोई समस्या

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – प्रधानमंत्री मातृव्य सुरक्षा योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद मे स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया!स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षिता पांडेय के द्वारा महिलाओ की जाँच कर स्वास्थ्य के प्रति उचित सलाह दी गई!जहाँ ग्रामीण अंचलो से आई 109 गर्भवती महिलाओ की जाँच हुई!जिसमें हाईरिस्क गर्भवती महिलाये भी शामिल थी!जिन्हे जाँच कर उपचार भी दिया गया!साथ ही कम खून वालो को आयरन सक्रोज के इंजेक्शन लगवाए गये!डॉ शिवम दुबे ने महिलाओ को बताया कि गर्भवती दौरान हरे पत्तेदार सब्जियां खाए जिससे खून बढ़ता है!साथ ही फल- फूल का सेवन नियमित रूप से करे!गुड में अधिक मात्रा में आयरन होता है जिससे उसका सेवन करें!आयरन की गोलियां का सेवन जरूर करे आयरन दवाई खाने के बाद हल्का खटाई का सेवन करे जिससे पेट में आयरन का ब्लड में जल्दी रिसाव होता है!हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ को प्रसव दिनांक के तीन दिन पहले से जिला अस्पताल मे कलेक्टर के द्वारा बनाये गये
बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती होना है!जिससे समय रहित उपचार हो एवम लापरवाही से बचा सका!डॉ शिवम दुबे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद मे अब हर माह की 9 एवं 25 तारीख को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा!
जिसमे जिले से विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे!

 


इस ख़बर को शेयर करें