कुपोषण को दूर करने पोषण युक्त आहार का करें सेवन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :, 1अगस्त से 7 अगस्त तक महिला बाल विकास विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है!जिसके तहत आँगनबाड़ी केंद्रों मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है!
मंगलवार को आँगनबाड़ी केंद्रों पर सुपोषण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया!जहाँ जन्म के तत्काल बाद बच्चे के लिए माँ के दूध के महत्व विषय पर गीत के माध्यम से चर्चा करते हुए माँ का पहला दूध अमृत समान बताया।तेवरी सेक्टर के आँगनबाड़ी केंद्र खम्हरिया मे पर्यवेक्षक पुष्पा आरख ने महिलाओ को बतलाया कि माँ का दूध बच्चों को सुपोषित व स्वस्थ रखता है, जिसके बारे में न केवल माता बल्कि पिता व अन्य सदस्यों को भी जागरूक होना चाहिए। 6 माह तक केवल मॉं का दूध बच्चे का सम्पूर्ण आहार होता है। जन्म होने पर घुटटी या कोई अन्य पेय बच्चों को नही पिलाएं।इसी तारतम्य में परियोजना बहोरीबंद के तेवरी, स्लीमनाबाद, तिहारी, लखनवारा, पड़वार के ऑंगनवाड़ी केंद्रो पर महिलाओं को स्तनपान के दौरान खानपान एवं स्वास्थ पोषण की समझाईश दी गई ताकि बच्चे का मानसिक व शारीरिक विकास उचित तरीके से हो।

कुपोषण को दूर करने में समाज भी बने सहभागी

स्लीमनाबाद सेक्टर के आँगनबाड़ी केंद्र सलैया फाटक मे पर्यवेक्षक पुष्पा आरख ने कहा कि कुपोषण दूर करने में समाज भी सहभागी बने। समाज के सभी वर्ग इसमें सक्रिय रूप से सहयोग दें।क्योंकि कुपोषण हमारे समाज की एक प्रमुख चुनौती है। पौष्टिक भोजन के अभाव में कुछ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है। अधिक कुपोषण में कुछ बच्चों की असमय मृत्यु तक हो जाती है। बालिकाओं में खून की कमी होने व कुपोषण के कारण वे भविष्य में कुपोषित बच्चों को जन्म देती हैं, इससे समाज में कुपोषण का चक्र चलता रहता है। इस चक्र को रोकने के लिये समाज की सहभागिता जरूरी है।बच्चों मैं कुपोषण को दूर करने महिलाओं के साथ -साथ पुरुषों को भी जागरूक किया जाना जरूरी है।क्योंकि आमतौर पर बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करना महिलाओं की ही जिम्मेदारी मानी जाती है।जबकि पुरुष इस बारे मे या तो अनभिज्ञ बने रहते अथवा इसे प्राथमिकता नही देते।इसलिए पुरुषों को भी कुपोषण को दूर करने के प्रति सजग और जागरूक बनाना होगा।कार्यक्रम के अंत मे महिलाओ ने हाथों मे स्तनपान की प्रदर्शनी प्रदर्शित कर जागरूकता का संदेश दिया!

 


इस ख़बर को शेयर करें