पथराडी पिपरिया के इमरती नाला में 70 बोरी का बंधान निर्माण

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :म.प्र. जन अभियान परिषद जिला कटनी के जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केसवाल के मार्गदर्शन एवं ब्लाक समन्वयक अरविन्द शाह के नेतृत्व पर विकास खंड बहोरीबंद के सेक्टर 2 के पथराडी पिपरिया के इमरती नाला पर जल संरक्षण के अंतर्गत 70 बोरी का बंधान श्रम दान द्वारा किया गया!यह कार्यक्रम नवांकुर संस्था पथराडी पिपरिया संस्कार युवा समिति बहोरीबंद एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कल्हैया खुद के तत्वावधान में आयोजित किया गया!ब्लाक समन्वयक अरविन्द शाह द्वारा इस बोरी बंधान कार्य की सहराना की एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी दी की!विकासखंड समन्वयक ने कहा कि आसपास के भूजल स्त्रोत में बढ़ोतरी तथा रवि की फसलों में पानी देने के लिए जल की व्यवस्था होगी और जंगल में रहने वाले पशु पक्षी तथा जानवरों के लिए यह जल संरक्षण वरदान साबित होगा। सभी ने जल संरक्षण के नारे के माध्यम से जागरूक किया गया है!इस दौरान सेक्टर प्रभारी मनोज रैदास. कमल सिंह बहादुर सिंह रतेश सिंह सुरेंद्र सिंह परामर्शदाता , राम सिंग पटेल सहित अन्यजनों उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















