संविधान भारत की एकता, अखंडता ओर प्रगति का है मूल आधार

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मे मंगलवार को होली के सँग संविधान के सँग थीम पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया!
जहाँ छात्र -छात्राओं के द्वारा रंग गुलाल से सरोबोर हो पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की!कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया!प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने कहा कि भारतीय संविधान भारत की एकता, अखंडता और प्रगति का मूल आधार है!संविधान सिर्फ एक पुस्तक नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का पवित्र ग्रंथ है। यह समानता, स्वतंत्रता और न्याय का आधार स्तंभ है, जो हमें एकता और अखंडता के सूत्र में बांधता है!हम सभी अपने संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करें!भारतीय संविधान हमारा गौरव और स्वाभिमान है, जो हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है!संविधान हमारी आत्मा है ओर इसकी हिफाजत करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है!
संविधान भारत की आत्मा ओर लोकतंत्र का प्राण है!
संविधान हमारी प्रेरणा है, हमारा संकल्प है!हमारे लिए संविधान संस्कार है, विचार है, परम्परा है!कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी को संविधान शपथ दिलाई गईं कि संविधान के मूल्यों को सदैव अक्षुण्ण रखेंगे और हम भारत के लोग विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे!इस दौरान डॉ प्रीत नेगी, डॉ प्रीति यादव, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ रंजना वर्मा, डॉ अशोक पटेल, डॉ अनिल शाक्य, अंजना पांडेय, कमलेश चौधरी सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें