सिहोरा सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी,कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
जबलपुर :,सिहोरा के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के अध्यक्ष बिहारी पटेल की अगुवाई में कांग्रेस ने लोक स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री के नाम सिहोरा एसडीएम पुष्पेंद्र आहाके को ज्ञापन सौपा।
यह है मांग
कांग्रेस नेताओ ने ज्ञापन सौपते हुए बताया की शासकीय सिविल अस्पातल सिहोरा में विगत कई वर्षों से चिकित्सकों की कमी बनी हुई है जिसके कारण आमजनों को कई प्रकार कीअसुविधाओं को सामना करना पड रहा है सिहोरा क्षेत्र से लगे हुये लगभग 200 गांव केलोग इलाज के लिये सिहोरा अस्पताल पर निर्भर है सिविल अस्पताल मेंएम.बी.बी.एस.12 डाक्टर द्वितीय श्रेणी के स्नाकोत्तर विशेषज्ञ चिकित्सक 06 एक सिविल सर्जन वप्रबंधक का पद स्वीकृत है किन्तु वर्तमान में 3 चिकित्सक एवं एक बंधपत्र चिकित्सककार्यरत होने से अस्पताल की इमरजें सी, ओ.पी. डी. चिकित्सा सेवा बुरी तरह से बाधितरहती है यहां पदस्थ 3 चिकित्सकों में एक की रात में डूयूटी रहने से दूसरे दिनचिकित्सक का ऑफ रहता है इस रोस्टर के चलते अस्पताल में मात्र 2 डाक्टर डूयूटी मेंरह जाते है दिन में यदि कोई पोस्टमार्टम केस आ जाता है तो एक चिकित्सक वहां चलेजाने से अस्पताल में इलाज के लिये मात्र एक चिकित्सक होता है ऐसे में उनके उपरओषीडी एवं इमरजेंसी दोनो की जिम्मेदारी रहती है अस्पताल में महिला रोग,बालरोग, हड़डी रोग,नेत्र चिकित्सा सर्जरी तथा एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ के पद स्वीकृत,इसके बाद भी इनके भरने में शासन द्ारा कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है ।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सोते समय बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोर ठाकुर रवि दीप सिंह अध्यक्ष तहसील वार एसोसिएशन सिहोरा अमोल बाबा कुरैशी एडवोकेट लाल बहादुर पाठक, प्रदीप पटेल जिला पंचायत सदस्य ,प्रकाश कुररिया, पार्षद आलोक पांडे, पार्षद रमेश पटेल, के,के, कुररिया, संतोष पांडे, पूर्व पार्षद शंकर वंशकार ,राम लोचन गोटिया, गुल्लू खान ,जितेंद्र तिवारी, एडवोकेट आशीष व्यवहार, एडवोकेट आनंद पटेल, एडवोकेट कमलेश सोनी, एडवोकेट राजभान मिश्रा, फैज आलम शाह ,शेख साबिर, संजय गुप्ता ,डब्बू पाठक, रमा चौरसिया, जमीला बानो, सुभाष ठाकुर ,प्रदीप दुबे, एजाज कुरैशी, रज्जू पहलवान उपस्थित थे।