आरटीओ की चेकिंग के विरोध में कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा:एनएच 30 में  वाहनो की जांच के लिऐ बनाये गये कथित आरटीओ के जांच नाका के पास सड़क दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई।घटना के बाद कांग्रेस ने सिहोरा थाना प्रभारी एंव अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर जबलपुर के नाम ज्ञापन सौपकर कथित अवैध वसूली के लिए लगाये गये आर टी ओ जांच नाका बंद कराते हुए घटना स्थल की सुक्ष्म जांच कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।बताया जा रहा है की सुबह 3-4 बजे के करीब वाहन क्रमांक यू पी 70 एन टी 7216 के चालक अवधेश कुशवाहा निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश की अन्य वाहन से सीधी टक्कर हो जाने के कारण मौत हो गई ।

गैर इरादतन हत्या का मामला हो दर्ज 

वहीँ घटना के बाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी पटेल एंव कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पार्षद राजेश चौबे के साथ अनेक कार्यकर्ताओं ने सिहोरा थाना प्रभारी एंव अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर जबलपुर के नाम ज्ञापन सौपकर कथित अवैध वसूली के लिए लगाये गये आर टी ओ जांच नाका बंद कराते हुए घटना स्थल की सुक्ष्म जांच कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।विदित हो सिहोरा मनसकरा फोरलेन नेशनल हाईवे नम्बर 30 बायपास में लंबे समय से आर.टी.ओ.चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जो रात्रि में 2 से 3 बजे के बीच भी की जाती है इसमें पुलिस जवानों की जगह प्राइवेट में रखे लोगों को जाकेट पहनाकर वसूली कराई जा रही है अतः इनके ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ अवैध वसूली तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाए अन्यथा आमजन के साथ समस्त कांग्रेस जन संघर्ष हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अमोल चौरसिया,बाबा कुरैशी,सुरेन्द्र मिश्रा,के के कुररिया, घनश्याम बडगैया,आलोक पांडे,डब्बू पाठक,मनीष शुक्ला,ललित दुबे,
फैजआलम शाह,शेख साबिर,लालबहादुर
पाठक आदि उपस्थित थे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें