सिहोरा बस स्टैंड में कांग्रेस ने फूका मंत्री का पुतला




जबलपुर /सिहोरा:नगर के पुराने बस स्टैंड में कांग्रेस ने आज मंत्री का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की,इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे। सिहोरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के अध्यक्ष बिहारी पटेल के संयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन में एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर नीलेश जैन जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया एवं पुतला दहन किया गया तथा इस्तीफा की मांग की गई।
ये रहे मौजूद
वहीं आज के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं पार्षद राजेश चौबे, पार्षद रमेश पटेल, पार्षद श्रीमती ममता गोटिया, पूर्व पार्षद राजेश पटेल, एडवोकेट लाल बहादुर पाठक, प्रकाश कुररिया, घनश्याम बडगैया, डॉ रमेश पटेल ,पूर्व पार्षद विजयंत साहू, पूर्व पार्षद शंकर वंशकार, पूर्व पार्षद श्रीमती लीलाबाई गोटिया, पूर्व पार्षद राम लोचन गोटिया, पवन सोनी संगठन मंत्री सिहोरा, जितेंद्र तिवारी, राहुल पांडे, राजकुमार पटेल पड़रिया गिरधर सरावगी दिलीप जैन,गुड्डू विश्वकर्मा, सुभाष ठाकुर, भूरा ज्योतिषी, डब्बू पाठक, नीरज पाठक, मनीष शुक्ला, वीरेंद्र पटेल, सत्येंद्र पटेल, अज्जू भाई जान,बालाराम तंतवाय, युसूफ भाई जान, प्रांजल शराफ, ओम नारायण श्रीवास्तव, शमशेर खान, कल्लू गुप्ता, अरविंद पटेल, प्रभात तिवारी, श्रीमती नंदनी गोटिया, नरेंद्र ठाकुर, गुड्डा कडेरा इत्यादि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।















































