लगातार जारी है शंख घंटा बजाना,प्रदेश कार्य समिति सदस्य के घर के बाहर हुआ प्रदर्शन

विधायक के नेतृत्व में प्रयास जारी
प्रदर्शन कर रहे समिति के सदस्यों से प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजा मोर ने कहा कि सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े के नेतृत्व में सिहोरा को जिला बनाने की प्रक्रिया हेतु संपूर्ण सिहोरा भाजपा प्रयासरत है।हमारा प्रयास है कि सिहोरा जिला का प्रस्ताव जबलपुर कलेक्टर से पुनर्गठन आयोग एवं सरकार को भेजा जाए।
संतुष्ट नहीं हुए प्रदर्शनकारी
प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजा मोर द्वारा दिए गए आश्वासन से समिति के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए ।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से लगातार डेढ़ वर्षो से इस तरह के आश्वासन भाजपा के पदाधिकारियोँ और विधायक द्वारा दिए जा रहे है परंतु आज दिनांक तक कोई भी आश्वासन पूर्ण नहीं किया गया। इसलिए वे अपने प्रदर्शन पर कायम है।समिति ने कहा कि 6 जून को सिहोरा में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।प्रदर्शन के दौरान समिति के नागेंद्र कुररिया, अनिल जैन, विकास दुबे ,संतोष पांडे, रामजी शुक्ला ,प्रदीप दुबे ,रामजी शुक्ला,संजय पाठक,संतोष तिवारी, कुक्कू गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास,रामनरेश चौबे, मोहन सोंधिया, शरद सेठ,नत्थू पटेल निसार अंसारी गौरी राजे सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे