बहोरीबंद विधायक के घर के बाहर बजे शंख- घंटा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा : “जन्मभूमि कर रही पुकार,अब तो आगे आओ यार”जैसे अनेक नारे और हाथों में शंख,घंटा और थाली बजाते हुए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे के घर के बाहर एक घंटे तक जबरजस्त प्रदर्शन किया।विधायक पांडे ने प्रदर्शन कारियों से कहा कि उनकी जन्मभूमि भी सिहोरा है और वे भी चाहते है कि सिहोरा जिला बने।

साथ बैठाकर की चर्चा 

प्रदर्शन कर रहे समिति के दर्जनों सदस्यों से विधायक ने महत्वपूर्ण चर्चा की।बहोरीबंद के विधायक ने कहा कि वे स्वयं चाहते है कि सिहोरा जिला बने और इस हेतु सिहोरा विधायक और सिहोरा के नागरिक के साथ हर प्रकार के सहयोग को तैयार है।

ये रहे उपस्तिथ

वहीं बुधवार को हुए प्रदर्शन में समिति के रामजी शुक्ला,सुशील जैन,नंदू परौहा,संतोष पांडे,कृष्ण कुमार कुररिया,राजेंद्र गर्ग,अनिल कुररिया,गौरी हर राजे,नीतेश खरया,संतोष वर्मा,संजय पाठक, प्रदीप दुबे,जितेंद्र श्रीवास,नवनीत शुक्ला,राजेंद्र गर्ग,मोहन सोंधिया,कंचन सेठ,अनिल खंपरिया सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे।


इस ख़बर को शेयर करें