जमीन को लेकर हरगढ में हंगामा,सड़क पर उतरे ग्रामीण

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर /सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हरगढ़ में निवासरत ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का नारा लगाते हुए मार्ग जाम कर दिया सूचना पर खितोला टी आई संगीता सिंह एवं नायब तहसीलदार सिहोरा ने मौके पर उपस्थित होकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। पीड़ित परिवारों का कहना है कि सन् अस्सी से जिस भूखंड पर जिस भूखंड पर कास्त कर अपने परिवार का उदर पोषण कर रहे हैं उससे उन्हें वंचित किया जा रहा है.

क्या है मामला,

पीड़ित परिवार के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 72 राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला रकवा नंबर 23.56 में लगभग 45 एकड़ भूमि तहसील सिहोरा के ग्राम सरदा ग्राम पंचायत हरगढ़ में ग्राम सभा के द्वारा संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए आदिवासी ग्रामीण जनों को जीवन निर्वाह के लिए भूमि प्रदान की गई थी। आदिवासियो व उनके पूर्वजों के द्वारा 1980 के पूर्व से उक्त भूमि पर कृषि कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण किया जाता था। उक्त भूमि से बेदखल किए जाने से कृषि कार्य कर रहे आदिवासियो के समक्ष परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है।


इस ख़बर को शेयर करें