कमिश्‍नर ने प्राचार्य को किया तत्‍काल प्रभाव से निलंबित

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,संभागीय कमिश्‍नर अभय वर्मा ने कलेक्टर सिवनी के प्रतिवेदन पर शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय खैररांझी के प्राचार्य पृथ्वीपाल सिंह ठाकुर को विद्यालय की शिक्षक श्रीमती निधि जैन के साथ अपमानजनक व्‍यवहार करने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि विद्यालय के प्राचार्य पृथ्वीपाल सिंह ठाकुर द्वारा 28 मार्च को वार्षिक परीक्षाफल पर चर्चा के दौरान विद्यालय की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती निधि जैन को सिर पर चांटा मारा था। जो कि एक महिला के लिए अपमानजनक घटना है। इस घटना के उपरांत श्रीमती निधि जैन द्वारा पुलिस थाना केवलारी में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा भी जांच दल गठन कर जांच कराई गई। जांच में शिकायत सत्य पाई गई।संभागीय कमिश्‍नर श्री वर्मा ने प्राचार्य पृथ्वीपाल सिंह ठाकुर के इस कृत्य को कदाचरण मानते हुये उसे मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम- 1966 के नियम-9 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, सिवनी नियत किया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें