आयुष्‍मान के प्रकरणों में शत-प्रतिशत लाभांवित करें ,कमिश्‍नर श्री वर्मा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कमिश्‍नर  अभय वर्मा ने आज जबलपुर विकासखंड के ग्राम परासिया में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्‍होनें कहा कि सभी पात्र व्‍यक्तियों को केन्‍द्रीय योजनाओं से लाभांवित करायें एवं नवाचारी योजनाओं से देश में हुये विकास से परिचित करें। साथ ही यात्रा को प्रभावी स्‍वरूप में लाने को कहा। कार्यक्रम में उज्‍जवला के पांच हितग्राहियों को लाभांवित किया गया तथा स्‍वाईल हेल्‍थ के साथ ड्रोन से नैनो यूरिया व डीएपी का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। हेल्‍थ कैंप में 48 व्‍यक्तियों को चेकअप कर दवाईयां दी गई तथा टीबी से ग्रसित 22 व्‍यक्तियों के सैम्‍पल जांच के लिये भेजे गये। इस दौरान 300 केसीसी बनाये गये। कमिश्‍नर श्री वर्मा ने कहा कि केसीसी के और भी प्रकरण बनायें और आयुष्‍मान के प्रकरणों में शत-प्रतिशत लाभांवित करने के निर्देश दिये। इस दौरान आधार अपडेशन की टीम की अनुपस्थिति पर उन्‍होनें संबंधित टीम को चेतावनी देते हुये कहा कि आगामी दिवस पर उक्‍त ग्राम में आकर आधार अपडेशन का कार्य पूर्ण करायें। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास अरविंद यादव, उपसंचालक कृषि आम्रवंशी सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


इस ख़बर को शेयर करें