ज्ञानाश्रय कोचिंग में कमीश्नर ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कमिश्नर अभय वर्मा ने मॉडल स्‍कूल में संचालित ज्ञानाश्रय कोचिंग में आज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्‍होंने भारत के शीर्ष नेताओं की विदेशी यात्राओं के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा किया। 1991 में यूक्रेन की स्वतंत्रता के बाद से यह वहां जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्राध्यक्ष है। यह यात्रा रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित थी, क्योंकि भारत के पास यूक्रेन मूल के सैन्य उपकरणों का बड़ा भंडार है। भारत के प्रधानमंत्री की यूक्रेन यात्रा की मुख्य बातों के बारे में भी बताया। जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख का स्पष्टीकरण, अंतर-सरकारी आयोग का गठन, 4 प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर, यूक्रेन को भीष्म क्यूब्स का उपहार, मारे गए लोगों के प्रति एकजुटता, राष्ट्रपति जेलेंस्की को निमंत्रण, सोवियत युग के उपकरण, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, रक्षा व्यापार, भारतीय रक्षा उद्योग को बढ़ावा देना शामिल है।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने सिंगापुर, ब्रुनेई आदि देशों का भी दौरा किया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी अफ्रीकी देश मलावी और मोरीटोनिया का दौरा किया।

कमिश्नर श्री वर्मा ने इसके अलावा अन्‍य समसामयिक विषयों पर चर्चा कर बताया कि हाल ही में, सिसिली में एक लक्जरी नौका उस समय डूब गई, जब उस पर एक भयंकर तूफान आया था। संभवतः यह एक जलस्तंभ था। जलस्तंभ हवा और धुंध का घूमता हुआ स्तंभ होता है, जो पानी के ऊपर बनता है। यह टोरनेडो की तुलना में कम तीव्र होता है और आमतौर पर लगभग 5 से 10 मिनट तक बना रहता है। उन्‍होंने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में आई भीषण बाढ़ से यह चिंता उत्पन्न हो गई है कि पानी भारत के त्रिपुरा स्थित डम्बर बांध से आ रहा है। भारत सरकार ने कहा है कि बाढ़ गुमटी नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण आई है, न कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण।साथ ही बताया कि लिथियम खनन के अग्रिम प्रभाव, विदेशी जानवरों का पंजीकरण, हीराकुंड बांध नहर प्रणाली का जीर्णोद्धार, जिंजर फोर्ट को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के लिए नामित किया गया, सशस्त्र बलों में औपनिवेशिक प्रथाओं को खत्म करना, आईडीईएक्स योजना, अभ्यास नसीम ऐ बहर, कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन चार्टर, वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2024, वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024, लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2024, विश्व ऊर्जा आउटलुक 2024, सस्त्र रामानुजन पुरस्कार 2024, नोबेल शांति पुरस्कार 2024, मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, श्याम जी कृष्ण वर्मा की 95वीं जयंती, रतन टाटा का योगदान और विरासत, नानाजी देशमुख की जयंती, लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती, अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024, भारतीय जल सप्ताह 2024, तथा विश्व पर्यटन दिवस 2024 इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की।

 


इस ख़बर को शेयर करें