हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का महापर्व,होली में जमकर उड़े रंग गुलाल
जबलपुर :होलिका दहन के साथ सुरु हुए रंगों के महापर्व होली की जिलेभर में धूम रही, लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई,वहीं सिहोरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया लोगों ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाया और गले मिले कहते है इस दिन कैसा भी दुश्मन हो होली के दिन सबकुछ भूल जाता है ऐसे ही नजारा दिखा नगर का लोगों ने जाती पाती ऊँच नीच भुलाकर एक दुसरे को रंग गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की बधाई दी।
बच्चों ने जमकर खेला रंग
होली की बात हो तो बच्चों को कैसे भूला जा सकता है मोहल्ले मोहल्ले नन्हें मुन्हे बच्चों की टोली हाथ में पिचकारी लेकर निकली और एक दूसरे को रंगो की बौछारों से सरोबोर कर दिया बच्चों के सर पर रंग बिरंगी टोपियाँ नजर आ रही थी वहीँ चेहरों पर तरह तरह के नकाब पहने दिखाई दे रहे थे वहीँ बच्चों ने बड़े बुजुर्गों को गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया
वहीँ ग्रामीणों में लोगों ने ढोल मजीरे की ताल पर फागें गाते एक दुसरे पर रंग गुलाल लगते नाचते हुए बड़े हर्षोउल्लास से पर्व को मनाया।
बहन भाई का स्नेहपूर्ण पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया
वहीँ भाईदोज के दिन भाई अपनी बहन से चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो बहन से टीका लगवाने बहन के पास जरूर पहुँचता है वर्षो से चली आ रही इस परम्परा में बहन भाई के माथे पर तिलक कर मीठा खिलाती है और भाई अपनी बहन को उपहार देकर बहन की रक्षा करने का वचन देता है वहीँ त्यौहार के मद्दे नजर सुरक्षा की द्रष्टी से नगर सहित आसपास के ऐरिया में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।